Posted inक्रिकेट

VIDEO: जडेजा से मिला विराट को धोखा, जानबूझकर कराया RUN OUT! तो गुस्से से बौखलाए कोहली ने कर दी ऐसी हरकत

Video Virat Kohli Run Out Because Of Ravindra Jadeja After 76Th Century

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक शानदार शतक देखने को मिला. अपने 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने उतरे इस दिग्गज ने सेंचुरी के साथ इस मुकाबले को और भी ज्यादा खास बना दिया. उन्होंने त्रिनिदाद में हो रहे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे और शतक पूरा करने के लिए कुल 14 रनों की दरकार थी.

इस इंतजार को खत्म करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक शानदार शतक जड़ा. दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा भी जमे हुए थे. लेकिन, किंग कोहली को बल्लेबाजी के दौरान ही जड्डू से धोखा मिल गया और उन्हें रनआउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

बीच पिच पर जड्डू ने विराट को दिया धोखा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) मैच के दूसरे दिन भी फुल एनर्जी में नजर आए. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने इटंरनेशनल करियर का 76वां शतक जड़ा जबकि टेस्ट करियर का 29वीं सेंचुरी पूरी की. इस तूफानी पारी के बाद भी वो वेस्टइंडीज पर काफी हावी नजर आ रहे थे और भी ज्यादा हो सकते थे बशर्ते कि उन्हें रवींद्र जडेजा धोखा ना देते. जी हां उन्होंने बीच पिच पर दिग्गज को धोखा दे दिया.

अपने ही कॉल पर हुआ डाउट और फिर गंवाना पड़ा विकेट

दरअसल मामला कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय पारी के 99वें ओवर में जब लेग साइड में टैप कर कोहली ने रन चुराना चाहा तो जडेजा ने उनका पूरा साथ देने की कोशिश की. विराट कोहली (Virat Kohli) की कॉल पर जड्डू क्रीज से फूर्ती से निकल गए. लेकिन वो विराट दो कदम बाद ही अपने ही कॉल पर सोचने लगे कि क्या ये रन हो सकता है या नहीं.

दो कदम दौड़ने के बाद वो रूके लेकिन तब तक जडेजा को देखा तो तेजी से क्रीज पर पहुंचने की कोशिश की. लेकिन जिस डर के लिए वो रूक गए थे उनके साथ वही हुआ और उन्हें आखिरकार रनआउट का शिकार होना पड़ा. 121 रन बनाकर किंग कोहली वापस पवेलियन लौट गए. भारत ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में उतरी मेजबान टीम ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के आगे थर-थर कांपे अंग्रेजी बल्लेबाज, एक के बाद एक तोड़े इतने स्टंप्स

Exit mobile version