Posted inक्रिकेट

Vijay Hazare Trophy: जानिए टॉप-5 गेंदबाजों का नाम जिन्होंने अपने गेंदों से बल्लेबाजों को किया बेहाल

Vijay Hazare Trophy
Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: इस बार Vijay Hazare Trophy में बल्लेबाजों का नाम खूब गुंजा। ऋतुराज गायिकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने लगातार शतक लगाकर खूब शुर्खिया बटोरी। लेकिन इसमें गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे। जिन्होंने अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इस टूर्नामेंट के 5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए है।

1- युजवेंद्र चहल

Vijay Hazare Trophy युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal का नाम इस सूची में सबसे ऊपर हैं। Vijay Hazare Trophy में युजवेंद्र चहल ने हरियाणा कि तरफ से खेलते हुए 5 मैचों में 4.35 की औसत से 14 विकेट झटके हैं। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ तीन विकेट देकर 42 रन रहा।

2- यश ठाकुर

Vijay Hazare Trophy यश ठाकुर
 Vijay Hazare Trophy में दूसरे नंबर पर जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है वो है विदर्भ के यश ठाकुर Yash Thakur। उन्होंने  5 मैचों में 6.15 के औसत से 14 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 53 रन देकर 5  विकेट। यश ठाकुर की टीम ने नॉकआउट दौर में जगह बनाई।

3-अनिकेत चौधरी

Vijay Hazare Trophy अनिकेत चौधरी
अनिकेत चौधरी Aniket Choudhary Vijay Hazare Trophy में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 5  मैचों में 3.67 की औसत से 13 विकेट झटके हैं।  राजस्थान के इस गेंदबाज ने 5 मैचों में  3.67 की औसत से 157 रन दिए।

4- चिंतन गाजा

Vijay Hazare Trophy चिंतन गाजा

 

Vijay Hazare Trophy सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर गुजरात के चिंतन गाजा Chintan Gaja का नाम शामिल है।  इस तेज गेंदबाज ने 5  मैचों में 5.50 की औसत से 13 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ 30 रन देकर 4  विकेट रहा। उनकी टीम भी टूर्नामेंट के अगले दौर में नहीं जा सकी।

5- वॉशिंगटन सुंदर

Vijay Hazare Trophy वॉशिंगटन सुंदर

Vijay Hazare Trophy में पांचवें नंबर पर हैं तमिलनाडु के स्टार ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर Washington Sundar। उन्होंने ने 5  मैचों में 4.40 की औसत  से 12 विकेट झटके है। पुडुचेरी के खिलाफ मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 48 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

Exit mobile version