Posted inक्रिकेट

विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी की धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े के मुकदमे में कोर्ट में हुई पेशी, कहा

विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी की धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े के मुकदमे में कोर्ट में हुई पेशी, कहा

विकास दुबे के गुर्गे जयकांत बाजपेयी की कार में सचिवालय का फर्जी पास लगे होने के मामले में काकादेव पुलिस माती जेल जाकर जय से पूछताछ करेगी और उसके बयान दर्ज करेगी। काकादेव पुलिस की अर्जी को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीएमएम) चिंताराम ने मंजूर दे दी है।

धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े के मुकदमे में जय से पूछताछ

वर्चुअल माध्यम से सीएमएम कोर्ट में जय की पेशी हुई। काकादेव एसएसआई मणिभूषण शुक्ला ने जयकांत की कार में सचिवालय का फर्जी पास लगे होने के मामले में दर्ज धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े के मुकदमे में जय से पूछताछ के लिए सीएमएम कोर्ट से अनुमति मांगी। कोर्ट से आदेश मिल गया है।

इस मुकदमे के अलावा नजीराबाद थाने में दर्ज बलवा व मारपीट के एक अन्य मामले में भी जय का वारंट जारी करा दिया गया है। कोर्ट ने जय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। अगली पेशी 30 अक्तूबर को होगी। बिकरू कांड में आरोपी जयकांत बाजपेयी को कड़ी सुरक्षा में माती से कानपुर लाया गया।

बलवा मामले में वारंट जारी

वहीं जय के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित की ओर से नजीराबाद थाने में दर्ज मारपीट और बलवा के एक मामले में जय को तलब करने के लिए सीएमएम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने वारंट जारी करा दिया है। दोनों वारंट तामील होने के बाद अब कानपुर कोर्ट में भी जय के मामलों की सुनवाई शुरू हो जाएगी।

मिलने पहुंची श्वेता

जय की पेशी के दौरान सीएमएम कोर्ट के बाहर जय की पत्नी श्वेता समेत परिवार की अन्य महिलाओं मौजूद रही। जय को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखा गया था। जब श्वेता जय से मिली तो रो पड़ी। परिवार वालों और अपने अधिवक्ता के अलावा उसने किसी से बातचीत नहीं की। पुलिसकर्मियों के सवालों पर भी वह घुमाफिराकर ही जवाब दे रहा था।

 

ये भी पढ़े:

विकास दुबे एनकाउंटर में अब एक बड़े सच का हुआ खुलासा, क्या छुपा रही उज्जैन पुलिस ? |

विकास दुबे को पकड़वाना मंदिर के पुजारी के लिए बना मुसीबत, बताई व्यथा |

विकास दुबे की एक और दरिंदगी आई सामने, फिल्मों के विलेन से नहीं था कम |

बिकरू में घूम रहा विकास दुबे का भूत, गाँव वालों ने किया कई खुलासे |

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version