कानपुर: आज सुबह कानपुर कांड के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का कानपुर के पास एनकाउंटर कर दिया गया। एक तरफ जहां पुलिस यह दावा कर रही है कि वह भागने वाला था इसलिए उसको मार दिया गया तो दूसरी ओर लोग इस एनकाउंटर को साजिश के तहत अंजाम दिया हुआ बता रहे हैं, इस मामले में हिंदी के प्रमुख कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके एनकाउंटर पर तंज कसा है।
एनकाउंटर पर तंज
देश के बड़े कवि और लेखक कविराज डाक्टर कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट के जरिए यह जाहिर किया इस एनकाउंटर से विकास दुबे तो मारा गया लेकिन उसका साथ देने वाले पुलिसकर्मी और राजनेता बच गए हैं। अपने ट्वीट के साथ ही कुमार विश्वास ने यूपी सरकार और पुलिस पर इशारों-इशारों में हमला कर दिया है।
कविराज ने अपने ट्वीट में विकास दुबेेेे के एनकाउंटर एक पटकथा बताया है और तंज केेे रूप में उन्होंने लिखा,
‘फ़िल्मी-पटकथाओं में तो वास्तविकता बची नहीं है पर वास्तविकताओं में खूब फ़िल्मी पटकथा बची हैं,
फ़िल्मी-पटकथाओं में तो वास्तविकता बची नहीं है पर वास्तविकताओं में खूब फ़िल्मी पटकथा बची हैं ???? #vikasDubeyEncounter
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 10, 2020
एनकाउंटर पर है शक
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर को फर्जी बताया जा रहा है। लोगों का मानना है कि एनकाउंटर की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी। यूपी पुलिस ने बस अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर इस एनकाउंटर पर विकास दुबे की मां ने कहा कि अब उनका विकास दुबे कोई सरोकार नहीं है।