Posted inक्रिकेट

इस शहर में बरसने लगी सोने की बिस्किट !

इस शहर में बरसने लगी सोने की बिस्किट !

गुजरात के सूरत शहर के एक गांव में आसमान से सोने बरसने लगे लोगो ने अपने अपने घरों से बाहर निकल गए |

क्योंकि सूरत हवाई अड्डे के पास डुमस गांव के लोगो को कुछ ऐसे चीजे मिले की जो हूबहु  सोने जैसे है | ये सोने जैसी चीज जो सड़क और झाड़ियों में लोगो को मिल रही है हालांकि ये पता नही की ये कहा से आया लेकिन जिन जिन को ये चीज हाथ लग रही वो लोग इसे सोना समझ कर अपने साथ ले जा रहे हैं|

वही सोना मिलने की खबर सुनके डुमस गांव में अफरी- तफरी मच गई|  इसके अगल- बगल के गांव के लोग भी डुमस गांव में भीड़ जमा लिया , लोगो ने बताया कि बीती रात के समय रास्ते पे जाते कुछ लोगो ने इस चमकते हुए चीज को देखा ।

वही वहां मौजूद लोगों ने पूरे गांव वालों को जानकारी दी , और यहां के लोगो ने इस सोने जैसे चीज को ढूढने के लिए घर से निकल कर ढूंढ रहे है , कुछ लोगो का कहना  है कि ये चमचमाती हुई चीज सोना या पीतल है ये किसी को पता नही , वही कुछ लोग इसको सोना मान के ढूंढ रहे ।

बताते चले कि यहां पर सोना खोजने के लिए आये सूरत शहर के एक मोहन जी ने बताया कि यहां पर कुछ लोगो को सोना मिला है , और मैं भी सोना ढूंढने आया हु , हालांकि अभी तक सोना मिला नही मुझे , बतादे की अभी तक ये पता नही चल सका है कि ये सोना है कि पीतल ,लेकिन लोगो का जमावड़ा बढ़ रहा है ।

 

Exit mobile version