Posted inक्रिकेट

कांग्रेस में शामिल हुई विनेश फोगाट की करोड़ों में हैं संपत्ति, नेटवर्थ जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

Vinesh-Phogat-Left-Railway-Job-And-Joined-Congress-Know-How-Much-She-Earns

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने कुछ घंटे पहले रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। और कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आपको बता दें,   खबर है कि विनेश हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर राजनीतिक पारी शुरू कर सकती हैं। या यूं कह ले कि राजनीति में किस्मत आजमा सकती है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) के साथ पहलवान बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

रेलवे में OSD की पद पर थी तैनात

दरअसल, कांग्रेस की सदस्यता लेने से पहले विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने रेलवे की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया है, विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) उत्तर रेलवे में OSD की पद पर तैनात थीं। विनेश ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। उन्होंने त्यागपत्र में लिखा, ‘मैं रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी.’ इस पद पर रहते हुए विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) की सैलरी मंथली 1 लाख रुपये से ज्यादा थी।

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से चूकी

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ने से मेडल जीतने से चूक गई थीं। लेकिन पिछले एक महीने में ही विनेश फोगाट के ब्रॉन्ड वैल्यू में जोरदार इजाफा हुआ है।  विनेश फोगाट को करीब 15 ब्रांड्स अपने ऐड हिस्‍सा बनाने के लिए तैयार हैं।  क्योंकि इनकी पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी है कि पूरे देश में विनेश फोगाट की चर्चा हो रही है।

एक पोस्ट के लेती है 2 से 3 लाख रुपये

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) की इंस्टाग्राम में करीब 1.1 मिलियन फॉलोआर्स हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टा पर एक पोस्ट या रील के लिए विनेश 2 से 3 लाख रुपये लेती है। लेकिन जिस कदर से अब इनकी पॉपुलरिटी बढ़ी है, उस हिसाब से अब एक इंस्टा पोस्ट और रील के लिए चार्ज बढ़कर 10 लाख रुपये तक हो सकती है।  इसके अलावा पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश को तोहफे में जमीन समेत कई कीमती चीजें मिली हैं।

25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हुई एंडोर्समेंट फीस

पेरिस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और अन्य भारतीय एथलीटों को पैकेज्ड फूड, हेल्‍थ, न्‍यूट्रिशन, ज्‍वैलरी, बैंकिंग और एजुकेशन जैसी कैटेगरी में ब्रांड का चेहरा बनाने की होड़ मची हुई है। फोगाट की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो चुकी है।

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने ओलंपिक की शुरुआत से पहले NIKE स्पोर्ट्सवियर और Country Delight डेयरी का विज्ञापन किया था।  मासिक वेतन का एक बड़ा हिस्सा युवा मामले और खेल मंत्रालय से आता है, जो सालाना करीब 6 लाख रुपये है।  इसके अलावा विनेश बेसलाइन वेंचर्स और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट जैसी कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी अच्छी खासी कमाई करती है।

रिपोर्ट के मुताबिक विनेश फोगाट के पास तीन महंगी गाड़ियां भी हैं, जिसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और मर्सिडीज-बेंज जीएलई शामिल है, मर्सिडीज- बेंज जीएलई शामिल है, मर्सिडीज-बेंज जीएलई की कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये है।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी छोड़ राजनीति में ली एंट्री! राहुल गांधी के साथ मिलकर पीएम मोदी से लेंगे टक्कर 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version