Posted inक्रिकेट

बच्चे को चाहिए थी दुनिया की सबसे महंगी इंजेक्शन, विराट-अनुष्का ने 16 करोड़ खर्च बचाई मासूम की जान

बच्चे को चाहिए थी दुनिया की सबसे महंगी इंजेक्शन, विराट-अनुष्का ने 16 करोड़ खर्च बचाई मासूम की जान

 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 16 करोड़ रुपये इकट्ठे कर एक मासूम बच्चे की जान बचा ली है. अयांश गुप्ता नाम के एक बच्चे को एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) नाम की बीमारी थी. अयांश के इलाज के लिए एक बेहद महंगी दवाई की जरूरत थी, जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ है. अयांश के इलाज के लिए फंड जुटाने हेतु उनके पैरेंट्स ने ‘AyaanshFightsSMA’ के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया था. इस ट्विटर हैंडल पर विराट और अनुष्का को धन्यवाद कहा गया है.

विराट-अनुष्का ने 16 करोड़ की इंजेक्शन देकर बचाई बच्चे की जान

‘AyaanshFightsSMA’ से ट्वीट किया गया, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल सफर का इतना खूबसूरत अंत होगा. हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें अयांश के की दवाई के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी और यह राशि हमने हासिल कर लिया है. उन सभी को बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया. यह आपकी जीत है.’

विराट-अनुष्का ने जीता फैंस का दिल

‘AyaanshFightsSMA’से ट्वीट किया गया, ‘कोहली और अनुष्‍का हमने हमेशा बतौर फैंस आपसे प्‍यार किया, मगर आपने अयांश और इस अभियान के लिए जो किया, वो उम्‍मीदों से परे था. आपने छक्‍के के साथ जिंदगी का मैच जीतने में हमारी मदद की.’

Exit mobile version