Posted inक्रिकेट

VIDEO: मैच के दूसरे दिन भी ख्वाजा को मैदान में खड़ा देख डरे विराट, जडेजा को दिखाकर कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

Video: मैच के दूसरे दिन भी ख्वाजा को मैदान में खड़ा देख डरे Virat Kohli, जडेजा को दिखाकर कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼
VIDEO: मैच के दूसरे दिन भी ख्वाजा को मैदान में खड़ा देख डरे Virat Kohli, जडेजा को दिखाकर कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼

VIDEO: मैच के दूसरे दिन भी ख्वाजा को मैदान में खड़ा देख डरे Virat Kohli, जडेजा को दिखाकर कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼

Ind vs aus: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे (Ind vs aus) टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन शतकीय पारी खेलकर टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में टीम इंडिया पर अपना दबदबा बना रखा है।

वहीं इसके उलट भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन सिर्फ दो विकेट हासिल हुआ है। कंगारू टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी को आगे बढ़ा रहा है। इसी बीच लंच के बाद मैदान पर आते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विशाल स्कोर की तरफ कंगारू

कंगारू बल्लेबाजों के सामने Virat Kohli भी सहमे, ऑन कैमरा दे डाला ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच चौथा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी निर्णायक माना जा रहा है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे एंट्री चाहिए तो उन्हें हर हाल में यह(Ind vs aus) मैच जीतना ही होगा। ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे(Ind vs aus) टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक-एक विकेट का मोहताज बना दिया है। दूसरे दिन का दूसरे सत्र का खेल जारी है। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर… रन बना लिए थे।  भारतीय गेंदबाज इस पारी में अब तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन को छोड़ अन्य कोई गेंदबाज विकेट निकालने में आज नाकाम रहा है।

विराट के चेहरे पर भी शिकन, वायरल हुआ वीडियो

टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद में चल रहा चौथा टेस्ट करो या मरो वाला मुकाबला है। टॉस जीतकर पहले खेलती हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मध्यक्रम के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन के शतकों की मदद से एक विशाल स्कोर के करीब पहुंच गई है। भारतीय टीम के लिए यह काफी चिंता का सबब हो सकता है।

इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली(Virat Kohli) भी चिंतित नजर आए। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली(Virat Kohli) का रिएक्शन थोड़ा हैरानी भरा है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उनसे कुछ ऐसा कहते हैं जिसे सुन विराट कोहली(Virat Kohli) ने अपने मुंह पर हाथ रख चिंता में पड़ गए। अब इसपर तमाम क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: “मुझे ड्रिंक्स के लिए ही..” चौथे मुकाबले में शतक जड़ने के बाद भावुक हुए उस्मान ख्वाजा, पिच और दर्शकों को लेकर भी दिया बड़ा बयान

“इस वड़ापाव से बढ़िया कप्तान तो KL है…”, चौथे टेस्ट में हिटमैन का हर पैंतरा हुआ नाकाम, तो फैंस ने रोहित शर्मा पर निकाला जमकर गुस्सा

Exit mobile version