Virat Kohli : आईपीएल 2024 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर के अगुवाई वाली केकेआर की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से शिकस्त देकर इस सीजन का लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। मैच के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और केकेआर के मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों पुराने विवादों को भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दिए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
एक-दूसरे से गले मिले Virat Kohli और गौतम गंभीर
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा थे,उस दौरान लखनऊ और आरसीबी के मैच में विराट कोहली की पहले लखनऊ टीम के खिलाड़ी नवीन उल हक के साथ बहस हुई थी,मैच समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli) भी एक-दूसरे से बहस करते दिखाई दे रहे थे।
अब चूंकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गंभीर केकेआर टीम के साथ जुड़ गए है और केकेआर तथा आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने पुराने विवाद को भुलाकर मैच के दौरान एक-दूसरे को गले लगाया,जिसके बाद इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से विरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Our favourite strategic timeout ever 🫂#IPLonJioCinema #RCBvKKR #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/A50VPhD6RI
— JioCinema (@JioCinema) March 29, 2024
यह भी पढ़ें : ‘उसे 83 नहीं 120 बनाना था..’, RCB की दूसरी हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली पर दे डाला ऐसा बयान
11 साल पहले भी हुई थी दोनों की बहस
आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) को एक-दूसरे से गले मिलते देख फैंस बहुत खुश हुए है। आईपीएल के पिछले संस्करण में जब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ बाहर किया था,उस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि आईपीएल 2023 के दौरान इन दोनों की हुई बहस कोई पहली बार नहीं थी।
इससे पहले आईपीएल 2013 में जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी का नेतृत्व कर रहे थे।उस समय भी इन दोनों के बीच मैच के दौरान बहस देखने को मिली थी,हालांकि उसके बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी में कुछ मुकाबले भी भारतीय टीम के लिए खेले थे। अब दोनों को सारे विवादों को भुलाकर गले मिलते देख फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है।