Posted inक्रिकेट

सामने आई विराट कोहली और केएल राहुल के रिश्तों की कड़वाहट, लाइव मैच में एक दूसरे को दिखाई आंख, वायरल हुआ VIDEO

Virat-Kohli-And-Kl-Rahul-Glared-At-Each-Other
Virat Kohli - KL Rahul

Virat Kohli: आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी में आज रविवार को दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने आई। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड महज 205 रन बनाकर ढेर हो गई। मगर इसी बीच भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बीच अनबन देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली और केएल राहुल के रिश्ते में आई कड़वाहट

Virat Kohli

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया शुरुआत में बैकफुट पर नजर आ रही है। केएल राहुल ने कुछ महत्वपूर्ण कैच ड्रॉप कर दिए। मेगा इवेंट के शुरुआती दोनों मैचों में खराब विकेटकीपिंग के कारण केएल राहुल पहले से ही फैंस के निशाने पर थे। इसी के साथ क्रिकेट पंडित बातें कर रहे थे कि ऋषभ पंत को बाहर क्यों रखा जा रहा है। बहरहाल, राहुल कीवियों के खिलाफ मुकाबले में खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली (Virat Kohli) के गुस्से का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! रोहित, गिल, कोहली, अय्यर, पंत…..

एक दूसरे को आंख दिखाते नजर आए विराट-राहुल

Virat Kohli

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुकाबले की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने तीन कैच ड्रॉप कर दिए। जिसके बाद उनके और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तकरार देखने को मिली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल एक दूसरे को आंख दिखाते नजर आ रहे है। ये वीडियो देखने के बाद फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि कोहली और राहुल के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है।

वीडियो देखे:

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से बल्ला उधार लेकर श्रेयस अय्यर ने लगाई कीवियों की लंका, मैदान के चारों तरफ उड़ाए चौके – छक्के

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version