Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में फैंस की नज़रे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) पर रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में हुए मनमुटाव को समाप्त कर दिया। विराट कोहली और नवीन उल हक ने एक-दूसरे की पीठ थपथपाई और सारे मनमुटाव को समाप्त कर दिया। दोनों के बीच हुई दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर वायरल कर रहे है।
Virat Kohli और नवीन उल हक के झगड़े का हुआ द एंड

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला गया,इस दौरान जब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने घरेलू मैदान पर आयें,तब दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके आने के तुरंत बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया, यह कुछ हद तक रणनीतिक भी था।
आईपीएल 2023 में हुई बहस के बाद नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) और विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार आमने -सामने थे। विराट कोहली नवीन उल हक के सामने आक्रामक नहीं हुए,उन्होंने एक गेंद पर सिंगल लिया। उसके बाद जब विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे के आमने-सामने हुए तब दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर सारे मन-मुटाव को समाप्त कर दिया, दोनों ने एक-दूसरे की पीठ-थप-थपाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
क्या है पूरा मामला

विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक के बीच (Naveen-Ul-Haq) आईपीएल 2023 में मौखिक बहस हुई थी। यह तब हुआ जब आईपीएल में आरसीबी और एलएसजी की फ्रेंचाईजी एक-दूसरे के आमने थी। इस मैच में विराट कोहली अपनी टीम आरसीबी की तरफ से फील्डिंग कर रहे थे और नवीन उल हक एलएसजी की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मैच के बाद जब दोनों टीमें हैन्ड्शैक कर रही थी,उस दौरान नवीन उल हक ने विराट कोहली से ठीक से हाथ नहीं मिलाया था। अब दोनों के बीच हुए इस मनमुटाव का अंत हो गया,दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सारी तल्खी दूर कर ली है।