Posted inक्रिकेट

WATCH: शादी की छटवीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, खास अंदाज में किया सेलेब्रेट, वायरल हुई तस्वीरें 

Virat Kohli-Anushka Sharma Celebrated Their Sixth Wedding Anniversary, Pictures Went Viral

Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को अक्सर कपल गोल्स देते हुए देखा जाता है। बीते दिन इस कपल की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। कपल के इस खास दिन पर उनके दोस्तों और फैंस ने उन्हें विश किया। वहीं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी अपनी सिक्स वेडिंग एनिवर्सरी को खास अंदाज में मनाया और अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन (Wedding Anniversary) की प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Anushka Sharma ने शेयर की वेडिंग एनिवर्सिरी की तस्वीरें

आज मंगलवार सुबह एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे प्यारे कैप्शन के साथ सालगिरह पार्टी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अनुष्का रोमांटिक अंदाज में विराट के साथ नजर आ रही हैं। अनुष्का ने विराट को प्यार ले गले लगाया हुआ है और प्यारी मुस्कान के साथ विराट ने भी पोज दिया। दोनों ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहना है तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ब्लैक शर्ट में हैंडसम नजर आ रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और दोस्तों और परिवार से भरा दिन।’ इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? मेरे प्यार के छह साल। इसके साथ अनुष्का ने लाल दिल वाली इमोजी के साथ अनंत वाली इमोजी भी शेयर की, जो उनके बीच के गहरे प्यार की ओर इशारा था। एक तस्वीर में कपल अपने दोस्तों और फैमिली के साथ अपने स्पेशल डे का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में अनुष्का और विराट एक दूसरे का हाथ थामे चॉकलेट केक काटते हुए दिख रहे हैं।

विराट कोहली ने भी शेयर की वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्यारी तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई पिक्चर में विराट और अनुष्का रोमांटिक पोज में नजर आ रहे है। विराट कैमरे की तरफ खड़े होकर पोज दे रहे हैं जबकि अनुष्का खुद को उनके पीछे छिपाए हुए दिख रही है। वहीं विराट ने भी कैप्शन में रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर करते हुए अपना प्यार जताया है।

विराट-अनुष्का ने 2017 में इटली में रचाई थी शादी

Anushka Sharma-Virat Kohli

बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2017 में इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पिंक कलर का सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा पहना था। वहीं विराट ने भी अनुष्का के साथ ट्विनिंग की थी। शादी के बाद इस कपल ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन होस्ट किया था। दिल्ली रिसेप्शन में ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ भी शामिल हुए थे। इस कपल की एक प्यारी सी बेटी वामिका है वहीं खबरें हैं कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट है। फिलहाल दोनों ने इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: भारत की 8 सबसे महंगी शादियां, जिनमें पानी की तरह बहाया गया पैसा, एक की वेडिंग में तो खर्च हुए थे 700 करोड़ 

युजवेंद्र चहल की शुरू हुई टीम में उल्टी गिनती, ये 29 साल का गूगली मास्टर तबाह करने आया करियर, गेंद-बल्ले से अगरकर को किया इंप्रेस

Exit mobile version