Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल दूसरा वनडे खेला गया। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम महज 181 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में विंडीज टीम ने महज 37वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य का प्राप्त कर लिया। बता दें कि इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। हालांकि मैच के दौरान कोहली (Virat Kohli) मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए उतरे। सोशल मीडिया पर ये दिल छू लेने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया की दी करारी शिकस्त

बारबाडोस में कल तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया महज 181 रनों पर ढे़र हो गई। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बनाए। इन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। जवाब में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 गेंदों पर 63 रन ठोके।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के वापसी करते ही BCCI इस खिलाड़ी को करेगी साइड, ODI में ले चुका है 43 विकेट
विराट कोहली बने वाटर बॉय

टीम इंडिया को कल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे थे। साथ ही सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) व रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। हालांकि मैच के दौरान विराट कोहली मैदान पर दिखाई जरूर दिए थे। दरअसल विराट (Virat Kohli) खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए मैदान पर आए थे। उनके साथ युजवेंद्र चहल भी थे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कोहली की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
1 hi to ❤️ hai, kitne baar jeetoge? King Kohli turns water boy!
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/CYE2uvNAC2— FanCode (@FanCode) July 29, 2023