विराट कोहली ने रविवार पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शानदार जीत दिलाई। मैच बेशक से खत्म हो गया है, लेकिन हर किसी के जहन में हारिस रउफ की गेंदों पर लगाए गए विराट कोहली (Virat Kohli) के छक्के की याद ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। हर कोई लास्ट ओवर में इस नामुमकिन जीत को हासिल करने के लिए विराट कोहली की तारीफ कर रहा है।
अब इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद बताया है कि, आखिर उन्होंने क्यों पाकिस्तान के सबसे काबिल गेंदबाज को निशाना बनाया।
Virat Kohli ने लास्ट दो ओवर में जड़े छक्के
दरअसल पाकिस्तान का और भारत का पहला मैच खत्म हो गया है लेकिन किसी के जहन से भी इसकी यादें नहीं जा रही है। खासतौर पर कोहली का नामुमकिन मैच को अपने नाम करना। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने माना है कि आखिरी तीन ओवर में 50 रन बनाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि,
“रन बनाने के लिए वह 20 ओवर तक का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने 19वें ओवर में ही अपनी बल्ले से धुंआधार पारी खेलनी शुरू की।”
विराट कोहली ने दो छक्के से बदला गेम
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा कि,
”मुझे सही से नहीं पता कि इस बात को कैसे बताया जाए। लेकिन आपको गेम के बारे में सोचना पड़ता है। हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तो गेम बेहद ही मुश्किल स्थिति में था। मैं कोशिश कर रहा था कि स्कोर बोर्ड चलता रहे। बाउंड्री तलाशने की कोशिश भी की। हार्दिक पांड्या मेरे पास आए और बोले कि हम सही समय पर बाउंड्री लगा लेंगे।”
विराट कोहली ने आगे कहा,
”उस समय मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने पांड्या को कहा कि अगर हम हारिस को निशाना बना लेते हैं तो पाकिस्तान दबाव में आ जाएगा। 8 गेंद में 28 रन बनाने की जरूरत थी। मैंने खुद से कहा कि अगर दो गेंद में दो छक्के नहीं लगते हैं तो हम मैच हार जाएंगे।”
विराट ने भारत को दिलाई नामुमकिन जीत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने लास्ट ओवर में रउफ की गेंदों पर दो छक्कों से ही भारत को वापस खेल में ला दिया था। वहीं जब टीम इंडिया का लास्ट ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे तब नावाज ने उस वक्त नो बॉल भी डाली।
हालांकि इसका सीधा फायदा इंडिया को मिला और विराट की वजह से टीम इंडिया चार विकेट से जीत गई। इस जीत के बाद पूरा मैदान कोहली के नाम से गूंजने लगा। बहरहाल, हर कोई इस नामुमकिन जीत के लिए विराट की सराहाना कर कर रहा है।
यह भी पढ़िये :
“कोहली के अलावा कोई भी वो दो शॉट्स नहीं खेल पाता”, Hardik Pandya ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान|