Posted inक्रिकेट

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने
Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी शानदार फॉर्म देख हर क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश है। पिछले दो मैचों में विराट ने लगातार दो अर्धशतक जड़ दिए हैं। वहीं दूसरे अर्धशतक के साथ ही कोहली ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इसी के साथ विराट ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2022 टी20 वर्ल्ड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की लंबी पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने नीदलैंड्स के खिलाफ मैच में भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी।

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछा

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने

बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट (Virat Kohli) ने अर्धशतक लगाया था। इसी के साथ वह SENA (South Africa, England, New Zealand And Australia) में 49वां अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में सेना देशों में करीब 48 फिफ्टी लगाई हैं। बहरहाल, विराट ने इस मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया हैं। हालांकि शतक लगाने में विराट अभी भी सचिन से पीछे ही हैं। जानकारी के अनुसार SENA देशों में सचिन ने कुल 26 शतक बनाए हैं और विराट अभी तक 21 का ही आंकड़ा छू पाए हैं।

विराट ने खुद को किया साबित

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने
गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग सेना देशों में अर्धशतक लगाने लगाने की लिस्ट में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में टोटल 103 अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद कालिस 102 अर्धशतक के साथ नंबर 2 पर काबिज हैं। वहीं विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) में शानदार खेलते हुए नए कीर्तिमान कायम किए हैं। उन्होंने एक बार फिर से यह साबित किया हैं कि, आखिरकार उन्हें क्रिकेट जगत का किंग क्यों कहा जाता हैं।

विराट कोहली ने एशिया कप में की शानदार वापसी

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से अपनी फॉर्म में नहीं थे। लेकिन उन्होंने एशिया कप 2022 में शानदार वापसी की हैं। उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था। विराट ने एशिया कप मैचों में 92.00 की औसत से कुल 276 रन बनाए थे। इस दौरान उनका 122* सर्वाधिक स्कोर रहा था। इसके अलावा इस साल किंग कोहली (Virat Kohli) अब तक एक हज़ार रनों का भी आकड़ा पार कर चुके हैं। 
यह भी पढ़िये :

T20 World Cup: अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli की बल्लेबाजी पर दिया बयान, कहा – “उनके अंदर कोई आत्मा आ गई थी……|

Virat Kohli की शानदार पारी पर Anushka Sharma हुई इमोशनल, लिखा बेहद खूबसूरत नोट|

Exit mobile version