Posted inक्रिकेट

रिकी पोंटिंग के इस टेस्ट रिकॉर्ड को आज विराट कोहली कर सकते है पूरा

भारत

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 4 मार्च से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए आना है, इससे पहले भी विराट कोहली तीन टेस्ट मैच में बल्लेबाजी किये है लेकिन यह चौथा और आखिरी टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण है, यह आखिरी मौका है जब विराट कोहली एक कीर्तिमान अपने नाम स्थापित कर सकते है इसी के साथ वह रिकी पोंटिंग को पछाड़ सकते है.

रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते है विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी तक 70 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है जिसमे उन्होंने अभी तक 41 शतक लगाये है दुनिया का कोई भी कप्तान इतने शतक नहीं जड़ सका है, लेकिन रिकी पोंटिंग भी विराट से पीछे नहीं है वह भी बतौर कप्तान 41 शतक लगा चुके है.

यह बराबरी आज नहीं 467 दिन से बनी हुई है, लेकिन विराट कोहली का आखिरी शतक ईडन गार्डेस में वर्ष 2019 में लगा था, जिसके बाद से वह एक भी शतक नहीं बना सके है लेकिन विराट के प्रशंसको को उम्मीद है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रिकी पोंटिंग को पछाड़ के यह कीर्तिमान अपने नाम करेंगे .

एक शतक के साथ विराट यह रिकॉर्ड भी करेंगे अपने नाम

विराट कोहली का बतौर कप्‍तान ये 60वां टेस्‍ट मैच है. एमएस धोनी ने भी 60 टेस्‍ट में ही भारत की कप्‍तानी की थी, अब जब विराट कोहली अगले टेस्‍ट में जब भी मैदान पर उतरेंगे तो एमएस धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे.

मोटेरा में विराट कोहली अगर शतक बनाते है तो यह उनका टेस्ट क्रिकेट का 28वा शतक होगा, अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 15 बल्लेबाज ही 28 या उससे अधिक शतक बना सके है. कप्तान कोहली 16वे खिलाडी बन जायेंगे.

फिलहाल विराट 27 शतक लगाकर स्टीव स्मिथ, ग्रीव स्मिथ, एलन बॉर्डर की बराबरी पर है, मोटेरा में शतक बनाने के बाद यह उनका 71वा  इंटरनेशनल शतक  होगा, फिलहाल अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में यह शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

विराट के शतक के साथ रनों का भी बनेगा रिकॉर्ड

ऐसे में विराट कोहली अगर इस मैच में एक शतक जड़ते है तो रनों के मामले में वो गार्डन ग्रीनिज, स्टीव स्मिथ, मोहम्मद युसूफ और मेक टेलर को पछाड़ देंगे, फिलहाल बात अगर विराट कोहली के रन की हो तो अभी वह 7490 रन अपने नाम कर चुके है.

 

Exit mobile version