Posted inक्रिकेट

IPL 2025 में इन 3 टीमों में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली, ट्रॉफी जीतने का सपना करेंगे पूरा

Virat-Kohli-Can-Join-These-3-Teams-In-Ipl-2025-Will-Fulfill-His-Dream-Of-Winning-The-Trophy

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेल रहे हैं। लेकिन अब तक टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. कोहली की कप्तानी में भी टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. इतने लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेलने के बाद भी कोहली का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है. लेकिन अब अगर टीम इस साल भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रही तो कोहली अगले साल किसी और टीम में नजर आ सकते हैं. आज हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे जिनमें कोहली अगले साल जा सकते हैं।

1. गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम ने साल 2022 में पहली बार आईपीएल खेलना शुरू किया। टीम ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीती और दूसरी बार फाइनलिस्ट रही। इस साल शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन फ्रेंचाइजी अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. कोहली गुजरात टीम के साथ जुड़कर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अपना सपना पूरा करना चाहेंगे.

Exit mobile version