Virat Kohli Can Replace Sai Sudharsan In Team India

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर साईं सुदर्शन आईपीएल 2023 से ही अपनी कमाल की बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने टीएनपीएल के जरिए भी लोगों का ध्यान खींचा था. लेकिन चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने देवधर ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़कर सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है. साउथ जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा. साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में वो विराट कोहली (Virat Kohli) का करियर खत्म कर सकते हैं.

सुदर्शन ने ठोका तूफानी शतक

सेंट्रल जोन के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे साईं सुदर्शन ने गेंदबाजों की जमकर लंका लगाई. उन्होंने शिवम मावी से लेकर यश ठाकुर, करण शर्मा और वेंकटेश अय्यर जैसे गेंदबाजों की कुटाई करते हुए अपने मकसद को पूरा किया. साउथ जोन के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 132 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला. इस पारी के दौरान उनमें विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों की छवि देखने को मिली. उन्होंने स्टेट ड्राइव, कट, पुल, फ्लिक जैसे शॉट लगाते हुए ना सिर्फ अपने खेल को दिखाया. बल्कि अपनी टीम को सेमीफाइनल में शानदार जीत भी दिलाई.

विराट कोहली को आने वाले समय में रिप्लेस कर सकता है ये युवा खिलाड़ी

साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था. उन्होंने महज 8 मैच खेलते हुए 362 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 51.71 का रहा. वहीं उनकी इस टोटल स्कोर में 3 अर्धशतक भी जड़े थे. जबकि फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की टीम के खिलाफ नाबाद 96 रनों की पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे. इतना ही नहीं हाल में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप में भी उन्होंने शतक ठोका था. अब देवधर ट्रॉफी में शानदार सेंचुरी जड़कर वो सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए हैं.

दिलचस्प बात यह है कि साईं सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं. तो ऐसे में आने वाले समय में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस कर सकते हैं. उनमें वो क्षमता है कि वो परिस्थिति के अनुसार क्रीज पर टिके रहते हैं.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, ये चोटिल खिलाड़ी होगा कप्तान, तो 4 गेंदबाजों समेत ऐसी होगी 19 सदस्यीय टीम