Posted inक्रिकेट

आईपीएल खेलने से मना करने पर छीनी गई Virat Kohli की कप्तानी, BCCI को लेकर हुआ भंडाफोड़

Virat Kohli

इस समय हर रोज जिस प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं. उससे यह साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम Indian Cricket Team में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. सारा विवाद बीसीसीआई BCCI द्वारा रोहित शर्मा Rohit Sharma को वनडे टीम का कप्तान बनाने के बाद शुरु हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो इस समय विराट कोहली Virat Kohli , रोहित शर्मा और बीसीसीआई के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है. इस बीच विराट कोहली Virat Kohli और बीसीसीआई BCCI को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.

आईपीएल खेलने से मना करने पर छीनी गई कप्तानी

दैनिक भास्कर के एक्सक्लूसिव खबर की माने तो यह सारा विवाद आईपीएल से जुड़ा हुआ है. इसका रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी से कोई लेना देना नहीं हैं. दैनिक भास्कर के एक्सक्लूसिव खबर में कहा गया है कि– “2021 में कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी BCCI चाहता था कि IPL कराया जाए. BCCI इसे कैंसिल करने के बारे में नहीं सोच रहा था. 3 मई को कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से होना था. लेकिन टीम के दो मेंबर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद कोहली ने KKR से मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था.” जिसके बाद से यह सारा विवाद शुरू हुआ है.

टी 20 का कप्तानी छोड़ने से नाराज था बोर्ड


जानकारी के अनुसार भारत में आईपीएल IPL और टी 20 वर्ल्ड कप 2021 नहीं होने से बीसीसीआई को बड़ा नुकसान हुआ था. वहीं, विराट कोहली Virat Kohli द्वारा टी 20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर बोर्ड का और नाराज कर दिया. बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2021 शुरु होने से पहेल ट्वीट कर कहा था कि बतौर कप्तान यह उनका अंतिम टी 20 वर्ल्ड कप है. इसके पीछे विराट Virat ने वर्क लोड का हवाला दिया था.

सौरव गांगुली ने कही थी ये बात

वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली Sourav Ganguly चाहते थे कि विराट कोहली टी 20 के कप्तान बने रहें. लेकिन विराट कोहली ने टी 20 के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रिका दौरे पर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते वक्त रोहित शर्मा को टी 20 के साथ ही वनडे टीम का भी कप्तान घोषित कर दिया. जिसके बाद से यह सारा विवाद शुरु हुआ है.

जिसके कुछ दिन बाद सौरव गांगुली Sourav Ganguly ने बयान देते हुए कहा था कि- “रोहित को वनडे का कप्तान बनाने का निर्णय BCCI और चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने साथ मिलकर लिया गया है. गागुंली ने आगे कहा कि बोर्ड ने विराट से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. लेकिन वे इस बात के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद सेलेक्टर्स को सिमित क्रिकेट के खेल में अलग-अलग कप्तान रखना सही नहीं लगा. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.”

Exit mobile version