Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (world Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का विजय रथ जारी है. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने एक और बड़ी जीत दर्ज की है. टीम ने यह मैच 243 रनों से हासिल की. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया. किंग कोहली ने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया. बहरहाल, इस तरह उन्होंने अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पोस्ट मैच के बाद विराट ने ड्रेसिंग रूम में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli ने मनाया अपना जन्मदिन
Virat Kohli इस साल 35 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. मैच के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में केक भी काटा. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट केक काटते नजर आ रहे हैं. उनके बगल में रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) भी केक काटते नजर आ रहे हैं और केक को कोहली के चेहरे पर लगाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) को भी देखा जा सकता है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर विराट का जन्मदिन मनाया.
Team India and officials celebrating Virat Kohli and Ravindra Jadeja’s performance. pic.twitter.com/DBy8pszfWp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023
Virat Kohli ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
विराट कोहली के वनडे करियर का पहला शतक ईडन गार्डन्स पर ही आया था और उनका 49वां शतक भी इसी मैदान पर आया. इस शतक को लगाकर उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली है. यह शतक उनके लिए और भी खास हो जाता है क्योंकि उन्होंने यह शतक अपने जन्मदिन पर लगाया है. इस वर्ल्ड कप में विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अब तक 543 रन बनाए हैं. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: ‘उनके आगे कुछ नहीं हूँ…’, प्लेयर ऑफ़ द मैच बन विराट कोहली ने जीता दिल, सचिन तेंदुलकर को लेकर कही इमोशनल बात