Virat Kohli Did Wonders With The Ball Gives Crucial Breakthrough For Team India Anushka Jumped With Joy

Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही है। टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इस मैच में प्रयोग के तहत विराट कोहली (Virat Kohli) को बॉलिंग के लिए बुलाया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और कोहली ने कमाल करते हुए भारत को एक सफलता दिला दी।

Virat Kohli ने गेंदबाजी में किया कमाल

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में नीदरलैंड के विरुद्ध अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी है। इस मुकाबले में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड को चौथा झटका लग चुका है। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल कर दिया। उन्होंने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाजी से अपनी टीम को एक सफलता दिला दी। कोहली (Virat Kohli) के विकेट लेने के बाद स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा खुशी से उछल पड़ीं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

नीदरलैंड को मिला है एक पहाड़ जैसा लक्ष्य

Ind Vs Ned
Ind Vs Ned

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) आमने-सामने है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 11.5 ओवर में 100 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली ने भी 51 रनों की पारी खेली। वहीं इनके बाद श्रेयस अय्यर (128) और केएल राहुल ने बेहतरीन शतक जड़ा। केएल ने महज 62 गेंदों में 11 चौकों व चार छक्कों की मदद से सैंकड़ा जड़ दिया। इन पारियों के दम पर भारत ने नीदरलैंड के सामने 410 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

 

जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान