Posted inक्रिकेट

विराट कोहली को फूटी आंख नहीं भाती है यह महिला खिलाड़ी, देखते ही बकने लगते हैं गाली, जानिए वजह

Virat Kohli Doesn'T Like This Female Player
Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर अपने इंटरनेशनल करियर का 81वां सैंकड़ा पूरा किया। मगर इसी बीच उन्होंने लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि एक खिलाड़ी विराट कोहली को कतई पसंद नहीं है।

विराट कोहली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Virat Kohli

36 साल के विराट कोहली अक्सर युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हैं और खुले दिल से उन्हें अपने अनुभव की सीखी हुई चीजों की जानकारी देते हैं। इतना ही नहीं विराट को कई बार विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों को भी सुझाव और सलाह देते हुए भी देखा गया है। मगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी कोहली को फूटी आंख नहीं भाती है। आइये आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन हैं –

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास

इस खिलाड़ी से चिढ़ते हैं कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते आ रहे हैं। मगर 17 वर्षों में वे फ्रेंचाइजी को एक भी बार ख़िताब नहीं जिता सके। मगर दूसरी तरफ स्मृति मंधाना ने विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महज दूसरे ही सीजन में चैंपियंस बना दिया। उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में माना जा रहा है कि स्मृति की इस सफलता से विराट ज्यादा खुश नहीं हैं और दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Smriti Mandhana

आपको बता दें कि 28 साल की स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों में 57.18 की औसत से 629 रन, 88 वनडे में 45.00 की एवरेज से 3690 रन और 145 टी20 में 3568 रन बनाए हैं। स्मृति के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version