भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बार भी अपने संन्यास से सभी को सरप्राइज किया है. काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी, कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन लोगों को उम्मीद थी, कि माही टी-20 विश्व कप के बाद ही ऐसी घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौकतें हुए शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है.
इन्स्टाग्राम पोस्ट से की घोषणा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से ठीक पहले सभी कायसो पर विराम लगाते हुए इन्स्टाग्राम पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.’
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में मुकेश का गाया हुआ गाना, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं…’ बज रहा है। धोनी ने इस गाने के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
विराट कोहली हुए भावुक
Every cricketer has to end his journey one day, but still when someone you’ve gotten to know so closely announces that decision, you feel the emotion much more. What you’ve done for the country will always remain in everyone’s heart…… pic.twitter.com/0CuwjwGiiS
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020
महेंद्र सिंह धोनी के इस तरह अचानक संन्यास की घोषणा करने से मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी भावुक हो गये हैं, उन्होंने ट्वीटर पर एक भावुक पोस्ट कर महेंद्र सिंह धोनी के लिए अपने भाव प्रकट किए हैं.
विराट कोहली ने धोनी के लिए एक नहीं बल्कि 2 ट्वीट करते हुए अपनी बात पूरी की है, उन्होंने माही के लिए किए गये पहले ट्वीट में लिखा “हर खिलाड़ी को अपना करियर एक न एक दिन खत्म करना ही पड़ता है, लेकिन जब आपका कोई सबसे करीबी ऐसे संन्यास ले तो दिल भर आता है, जो आपने देश के लिए किया वो हर किसी के दिल में हमेशा ताजा रहेगा.”
but the mutual respect and warmth I’ve received from you will always stay in mine. The world has seen achievements, I’ve seen the person. Thanks for everything skip. I tip my hat to you 👏🇮🇳 @msdhoni
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020
विराट कोहली ने अपने दूसरे ट्वीट में अपनी बात को पूरी करते हुए लिखा “लेकिन जो प्यार और सम्मान आप से मुझे मिला वो हमेशा मेरे दिल में ताजा रहेगा, लोगों ने आपकी कामयाबी देखी है, लेकिन मैंने वो कारनामे करने वाले शख्स को देखा है. आपने जो कुछ भी किया उन सब के लिए धन्यवाद, मेरा सिर आपके सम्मान में झुकता है महेंद्र सिंह धोनी.”