Virat Kohli : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम आमने-सामने हुई,जिसमे टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार अंदाज में 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबलें में 228 रनों के बड़े अंतर से हर दिया। मैच के बाद विराट कोहली को उनके इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। विराट कोहली की इस पारी से टीम इंडिया के 3 युवा बल्लेबाजों का करियर संकट में पड़ गया है,इस पारी के बाद से उनकी टीम इंडिया में जगह बनती हुई नही दिखती है। आगे हम उन्ही तीनों क्रिकेटरों के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
1.श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वैसे तो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते है लेकिन विराट की अनुपस्थिति में उन्हे नंबर 3 पर भी खेलते हुए देखा जाता है। श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की टीम के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में भी शामिल है। मैच फिटनेस न होने की वजह से श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ मैच मेंटीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नही हो सके और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी मैच में धमाकेदार अंदाज में 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में डाल दी है। अब श्रेयस अय्यर का टीम इंडिया में जगह मिल पाना मुश्किल सा लगने लगा है।