Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम आज अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेल रही है। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की हालत खस्ता नजर आ रही है। आपको बता दें, इस मैच में भारत के बल्लेबाज बुरे तरीके से फेल नजर आए तो इस मैच में किंग कोहली (Virat Kohli) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। तो आइए जानते हैं इस बारे विस्तार से….
न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए Virat Kohli
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज ग्रुप स्टेज का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने- सामने है। इस मैच में टीम इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। पहले शुभमन गिल, फिर रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली (Virat kohli) ने अपना विकेट गंवा दिया। कोहली इस मैच में 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके मारे. ग्लेन फिलिप ने उनका शानदार कैच लपका। विराट के आउट होने के बाद अनुष्का शर्मा काफी ट्रोल हो रही हैं, जो खुद मैच देखने स्टेडियम पहुंची हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4.. रणजी में आया रोहित शर्मा का तूफान, 42 गेंदों में खेली 309 रन की ऐतिहासिक पारी
फैंस कर रहे जमकर ट्रोल
विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं, लेकिन अपने इस खास मैच में कोहली फ्लॉप हो गए। वो महज 11 रन बनाकर चलते बने है। फिलिप्स ने शानदार कैच लपक कर उन्हे वापस पवेलियन भेज दिया। उनका कैच को देख हर कोई हैरान रह गया, फैंस से लेकर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी बुरी तरह निराश नजर आईं। कोहली के पवेलियन लौटने पर फैंस अनुष्का शर्मा को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं, और उन्हें स्टेडियम से भी बैन करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया की कुछ प्रतिक्रिया आप नीचे देख सकते हैं –
Anushka Sharma Is The Biggest Panoti. pic.twitter.com/6dJqXhBs1v
— रोहित जुगलान – RohitJuglan (@rohitjuglann) March 2, 2025
Reaction of kohli after seeing Anushka pic.twitter.com/tmEnvwTKo4
— Pushkar (@Musafirr_hu_yar) March 2, 2025
Anushka pls don't come in sf or finals😭😭😭 pic.twitter.com/JWyFYdzyuq
— Shikha (@Shikha_003) March 2, 2025