Posted inक्रिकेट

VIDEO: “जमीन में गाड़ दूंगा..” खुले मैदान में आपस में भिड़े विराट और गंभीर, लात-घूंसे चलने की आई नौबत, साथी खिलाड़ियों ने किया बीच बचाव 

Video: खुले मैदान में एक बार फिर आपस में भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, Ipl नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा
VIDEO: खुले मैदान में एक बार फिर आपस में भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, IPL नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का जोश मैदान पर फैंस को काफी ज्यादा देखने को मिला। हालाँकि, यहाँ अधिकतर उनके ही समर्थक बैठे थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच में बहुत ही जोरदार बहस भी देखने को मिली। अब इन तमाम घटना क्रम का वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फील्ड से शुरू हुआ ड्रामा

Video: खुले मैदान में एक बार फिर आपस में भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, Ipl नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा

आपको बताते चलें कि इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) फील्डिंग के दौरान बहुत ही उत्तेजित दिखाई दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने क्रुणाल पांड्या का कैच पकड़ने के बाद बेहद ही अग्रेसीव अंदाज में अपनी खुशी को व्यक्त किया था। इसके बाद जब एलएसजी की तरफ से अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके साथ भी विराट कोहली की हल्की-फुलकी लड़ाई देखने को मिली थी।

मैच खत्म होने के बाद कोहली के साथ मायर्स बात कर रहे थे गंभीर उनको दूर ले जाने लगे, तभी एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऊंची आवाज में स्वर लगाए तो गंभीर भी अपना आपा खो बैठे तथा विराट की ओर गुस्से में रवाना हुआ। दोनों के बीच तगड़ी वाली तनातनी हुई। बाद में अमित मिश्रा ने बीच में आकर दोनों को अलग किया और केएल राहुल गंभीर को उस जगह से दूर लेकर गए।

दोनों पर लगा 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

Video: खुले मैदान में एक बार फिर आपस में भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, Ipl नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) केवल मिश्रा या गंभीर से नहीं उलझे, बल्कि लखनऊ के एक ओर खिलाड़ी नवीन उल हक से भी भीड़ पड़े थे। यह घटना मैच खत्म होने के बाद जब दोनों खिलाड़ी हाथ मिलने लगे तब घटित हुई। पहले कोहली ने उनसे कुछ कहा और फिर नवीन भी कोहली पर काफी अग्रेसीव हुए तो विराट आगे बढ़ गए। अब इन तमाम खिलाड़ियों पर एक्शन लिया गया है और जुर्माना भी लगाया गया है। जिसमें गौतम गंभीर और विराट कोहली पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है और नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। हालाँकि, मोहम्मद सिराज और अमित मिश्रा यहाँ बच गए।

ये देखिए पूरा वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- “मुझे तो कभी टीम चुनने की मीटिंग में लेते ही नहीं थे” रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा, देखें किसे बताया इसके पीछे की वजह

“ये क्या बवासीर बना दिए हो”, लखनऊ-बैंगलोर के मुकाबले की पिच पर फूट पड़ा फैंस का गुस्सा, हो गई मीम्स की बरसात

Exit mobile version