Posted inक्रिकेट

“ये दुख काहे खत्म नहीं होता” अंपायर ने एक बार फिर से विराट कोहली को दिया गलत आउट, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

&Quot;ये कोहली से चिढ़ते हैं&Quot; विराट कोहली को अंपायर ने दिया गलत आउट, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल
"ये कोहली से चिढ़ते हैं" विराट कोहली को अंपायर ने दिया गलत आउट, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम संकट में घिरी हुई दिखाई दे रही है। पहली पारी में बुरी तरह से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया उस स्तर की ​बल्लेबाजी नहीं कर पा रही है, जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जाने और पहचाने जाते हैं। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। लेकिन, कोहली के विकेट के बाद फिर से सवाल खड़े हो गए हैं और सोशल मीडिया पर फैंस उनको कोसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अंपायर से हुई फिर भूल

“ये दुख काहे खत्म नहीं होता” अंपायर ने एक बार फिर से विराट कोहली को दिया गलत आउट, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

आपको बताते चलें कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हुए, तब तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की लीड भी नहीं उतार पाई थी। लेकिन, कहना यह भी होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर दुर्भाग्य के शिकार हो गए। कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर उनका आउट होना न केवल खुद विराट को खला होगा, बल्कि उनके फैंस भी इससे सकते में आ गए।

दरअसल कुनमन ने कोहली को एक गुडलेंथ बॉल थी, जो थोड़ी नीची रही। बल्लेबाज ने बैकफुट पर जाकर पुल करने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद और बैट का सम्पर्क नहीं हो पाया। गेंद जाकर उनके पैड पर लग गई। कुनमन ने इस दौरान अपील की और कोहली आउट करार दिए गए। हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के पास मौका था कि वे एक डीआरएस ले सकते थे, मगर कोहली ने वापस लौटने का ही मन बना लिया। विराट कोहली ने अपनी इस छोटी सी पारी में एक चौके के साथ 13 रन बनाए।

सोशल मीडिया पर फैंस हुए आगबबूला

“ये दुख काहे खत्म नहीं होता” अंपायर ने एक बार फिर से विराट कोहली को दिया गलत आउट, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

बताया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद जब टीवी पर रिप्ले दिखाया गया तो पता चला कि यह बॉल लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी। वैसे यदि विराट रिव्यू ले भी लेते तो अंपयार्स कॉल के अंतर्गत आउट दिए गए होते, मगर यह रिव्यू खराब नहीं होता। हां, यदि ​अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया होता और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम डीआरएस लेती तो विराट नाबाद रहते। विकेट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर पर ही भड़क गए हैं और खरी-खोटी सोना रहे हैं।

कोहली के आउट होने पर फैंस ने दिए रिएक्शन

https://twitter.com/imvk82_/status/1631212234176094208?s=20

https://twitter.com/apoliticalsane/status/1631210341765087233?s=20

https://twitter.com/UJJWAL036/status/1631209334691741696?s=20

https://twitter.com/Ajeetrajak12_23/status/1631208791374172160?s=20

 

इसे भी पढ़ें:- तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा बन सकते है हार का कारण, 1 या 2 बार नहीं बल्कि पिछले मैचों में 50 नॉ बॉल डाल चुका है भारतीय स्पिनर

VIDEO: कप्तानी के घमंड में रोहित ने करी मनमानी, साफ OUT होने के बावजूद बर्बाद किया रिव्यू, पुजारा की भी नहीं मानी

Exit mobile version