Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2023 से पहले विराट कोहली ने मैदान में उड़ाया गर्दा, महज इतनी गेंदों में ठोके 160 रन 

Virat Kohli Hit 160 Runs In So Many Balls While Batting Stormy Before Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस समय सिर पर खड़ा है और केवल तीन दिन बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर 2023 को श्रीलंका में ही होने वाला है। उस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी अपनी-अपनी ओर से तैयारी भी कर चुके हैं। हाल ही में जहां भारतीय सिलेक्टेड खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ, जिसमें सभी ने उसे पास कर लिया और विराट कोहली (Virat Kohli) के यहां पर बहुत ही शानदार अंक आए थे। जिसके बाद से ही तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यह इंसान अकेले दम पर भारत को कोई भी हारा हुआ मैच जीता सकता है।

यो-यो टेस्ट के बाद विराट कोहली ने सबको पछाड़ा

Virat Kohli

आपको बताते चलें कि यो-यो टेस्ट के बाद एशिया कप के लिए सिलेक्टेड तमाम भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस दौरान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही बने। उन्होंने मात्र 123 गेंद पर 160 रन कूट डाले। इस दौरान उनके बल्ले से चौके और छक्कों की बारिश भी देखने को मिली। हालांकि इस प्रैक्टिस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 4 बॉल पर मात्र 0 रन बनाए, यह काफी ज्यादा चिंताजनक विषय भी रहने वाला है।

वहीं इस दौरान अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इस प्रैक्टिस मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 बॉल का सामना करते हुए 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा चोट से रिकवर हुए केएल राहुल ने भी 67 बॉल में नाबाद 55 रनों की पारी खेली। तो वहीं चोट से रिकवर कर चुके श्रेयस अय्यर ने केवल 71 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए खुद की फिटनेस का भयंकर उदाहरण पेश किया। इसके बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ श्रेयस अय्यर की भी चर्चा होने लगी है।

यो-यो टेस्ट में भी विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

Virat Kohli

गौरतलब है कि यदि विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वह इस समय बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे हैं और जिस टीम के खिलाफ भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मैच होने जा रहा है। उसके खिलाफ किंग कोहली का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। हाल ही में हुए यो-यो टेस्ट के दौरान भी फिटनेस के मामले में विराट कोहली एक बार फिर से बाकी के खिलाड़ियों से अव्वल रहे और 17.2 पॉइंटस हासिल करने में कामयाब रहे। इसके बाद से तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर अब इसी खिलाड़ी पर जम चुकी है और वह लोग इससे अधिक से अधिक उम्मीदें भी लगाने लगे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी भारत की तरफ से ठोकेगा सबसे ज्यादा रन, गंभीर का भी है चहेता

BCCI ने सूर्या जैसे टैलेंट को किया बर्बाद, तो देश से गद्दारी कर अब अमेरिका लीग में 19 गेंद पर मचाई तबाही

Exit mobile version