Posted inक्रिकेट

“किंग कोहली से पंगा नहीं लेते” विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच महासंग्राम देख, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा

&Quot;किंग कोहली से पंगा नहीं लेते&Quot; विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच महासंग्राम देख, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा

Virat Kohli: कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेले गए मैच में RCB ने DC को 23 रनों से हरा दिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के दौरान एक और घटना ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे,इसी दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने DC के कोच सौरभ गंगुली (Sourav Ganguly) से हाथ मिलाने से मना कर दिया। इस पर फैंस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा रहा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केएल राहुल ने बिजली की रफ्तार से हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच,तो कुछ यूं किया सेलिब्रेट, वीडियो वायरल

विराट कोहली-सौरभ गांगुली विवाद

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों को कल एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में RCB ने DC को 23 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान एक और घटना ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे,इसी दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने DC के कोच सौरभ गंगुली (Sourav Ganguly) से हाथ मिलाने से मना कर दिया।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

https://twitter.com/sexycricketshot/status/1647475199229714435?s=20

https://twitter.com/WintxrfellViz/status/1647477939636948993?s=20

 

6,6,4…, क्रुणाल पंड्या ने 1 ओवर में लुटाए 16 रन तो बौखलाए केएल राहुल, LIVE मैच में सुनाई खरी-खोटी, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version