Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 19 नवंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हसन शांतो के हाथों में टीम की कमान है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पहले खेलते हुए तनजिद हसन और लिट्टन दास का पहले पांच ओवर तक उनका बल्ला खामोश रहा, मगर इसके बाद उन्होंने चौके छक्के लगाना शुरु किया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनका ओवर समाप्त किया।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बिखेरा जौहर

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक सधी शुरुआत दी। तनजिद हसन और लिट्टन दास ने पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ओवर में संभल कर बल्लेबाजी की। हालांकि इसके बाद जैसे ही हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए, तो उनपर जमकर चौके-छक्के लगाए। हालांकि हार्दिक गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। उनके बाकी बचे ओवर को विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूरा किया। बता दें कि कोहली (Virat Kohli) ने तीन गेंदों में दो रन दिए।
View this post on Instagram
टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश

महाराष्ट्र के पुणे में आज यानि 19 नंबर को आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत मैच नंबर-17 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अंक तालिका की अगर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों में तीन जीत समेत 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। इसमें एक मैच में जीत व दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम को अभी भी पहले विकेट की तलाश है। बता दें कि उन्होंने अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है।