भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के देशभर में लाखों चाहने वाले है। इतना ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्हें बेहद पसंद किया जाता हैं। वहीं पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर ज़ैनब अब्बास ने भी विराट कोहली का हाल ही में इंटरव्यू लिया है।
पूर्व कप्तान के इंटरव्यू के बाद एंकर ज़ैनब अब्बास भी बेहद खुश है। उन्होंने इस बात की जानकारी विराट के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर के दी। जो इस समय तेजी से वायरल हो रही है।
Virat ने पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर को दिया इंटरव्यू
Not every day that you get to speak to/interview @imVkohli, what a fantastic orator, watch out on the @ICC channels. pic.twitter.com/tBsJSF2Drm
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) October 18, 2022
दरअसल पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर ज़ैनब अब्बास ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) का इंटरव्यू लिया है। अब इस इंटरव्यू को आईसीसी के चैनलों पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा। वहीं विराट के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ज़ैनब ने कैप्शन में लिखा है कि,
“हर दिन आपको विराट कोहली से बात करने और इंटरव्यू करने का मौका नहीं मिलता है, क्या शानदार बोलते हैं विराट कोहली।”
फैंस को नहीं पसंद आया विराट का इंटरव्यू देना
बहरहाल, जहां विराट (Virat Kohli) से मिलना ज़ैनब अब्बास के लिए बहुत बड़ी खुशी का पल है तो वहीं विराट कोहली के फैंस को उनका पाकिस्तानी एंकर को इंटरव्यू देना पसंद नहीं आया हैं। लोगों का मानना है कि ज़ैनब अब्बास के इस इंटरव्यू के बाद से विराट कोहली के खराब समय की शुरूआत फिर से हो जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि फैंस ने भारत पाकिस्तान के मैच से पहले विराट को विपक्षी देश को इंटरव्यू देना अपशकुन बताया है।
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) का पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास को इंटरव्यू देना पसंद नहीं आया है। फैंस का मानना है कि इससे विराट का अपने खेल से ध्यान हटेगा और ज़ैनब अब्बास खेल से जुड़ी सभी जानकारी पाकिस्तान टीम को देंगी और इस बात का असर विराट और टीम के ऊपर देखने को मिलेगा।
साल 2017 में पाकिस्तानी से हारी थी टीम इंडिया
गौरतलब है कि साल 2017 में भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट का इंटरव्यू लिया था। जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फैंस को लगता है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
क्योंकि विराट (Virat Kohli) ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले पाकिस्तानी एंकर को इंटरव्यू दिया है। जो कि भारत के लिए अपशकुन है।
यह भी पढ़िये :