&Quot;बाबर आज़म के सामने विराट कोहली 'जीरो' हैं&Quot; पाकिस्तानी कोच के बिगड़े बोल, भारतीय दिग्गज का किया अपमान

Virat Kohli: पाकिस्तान की  मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि वे ग्रुप स्टेज मुकाबलों से ही बाहर हो गई है। इस मेगा इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पाक बल्लेबाज बाबर आजम की कड़ी आलोचना हो रही है।

कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि बाबर आजम की विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना नहीं होनी चाहिए। इनके मुताबिक बाबर आजम विराट कोहली के सामने कुछ नहीं है। लेकिन इन सब के बीच एक पाक पूर्व क्रिकेटर ने बाबर का पक्ष लेते हुए भारतीय दिग्गज खिलाड़ी किंग कोहली को जीरो बता दिया है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….

पाकिस्तानी कोच ने विराट कोहली को बताया जीरो

Virat Kohli

दरअसल पाकिस्तान की मेजबानी में जारी चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। वहीं, भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर मैच विनिंग पारी खेली थी। लेकिन इसके बावजूद पूर्व पाकिस्तानी कोच मोहसिन खान उन्हें पाक खिलाड़ी से कमतर आंक रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कोच ने कहा कि बाबर आजम के सामने विराट कोहली कुछ भी नहीं हैं। उनके सामने कोहली जीरो हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि कौन बेहतर खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में कोई रणनीति, प्लानिंग या जवाबदेही नहीं बची है।

यह भी पढ़ें: ‘ये मनहूस औरत….’ विराट कोहली के फ्लॉप होते ही अनुष्का शर्मा पर फूटा फैंस का गुस्सा! ‘पनौती’ का मिला टैग

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े

Virat Kohli

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अबतक 16 मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में उन्होंने 82.75 की औसत से 662 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं पाक बल्लेबाज बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक सिर्फ सात मैच खेले हैं। इन सात मैचों में उन्होंने 44.00 की औसत से सिर्फ 220 रन बनाए हैं। जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से बल्ला उधार लेकर श्रेयस अय्यर ने लगाई कीवियों की लंका, मैदान के चारों तरफ उड़ाए चौके – छक्के