Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), भारतीय क्रिकेट का वो नाम है जिन्होंने अपनी मेहनत, जूनून और लगन से दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का नया पैमाना पेश किया है। उन्हें यूं ही “किंग कोहली” नहीं कहा जाता। कोहली ने अपने करियर में कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। जिनमें से उनके कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी है, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है।
बीते डेढ़ दशक में उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की है, वो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना है। इसी कड़ी में आज हम आपको विराट कोहली के 12 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है।
Virat Kohli के इन 12 रिकॉर्ड को तोड़ पाना है मुश्किल
1. वनडे में बनाए सबसे तेज 8,9,10 और 11 हजार रन
विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड तोड़ते रहे हैं। उन्होंने 8,000 रन सिर्फ 175 पारियों में, 9,000 रन 194 पारियों में, 10,000 रन 205 पारियों में और 11,000 रन 222 पारियों में पूरे किए। इस तेज़ी और निरंतरता ने उन्हें “चेज़ मास्टर” और वनडे इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है। कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: भारत की इन 4 खूबसूरत हसीनाओं ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बनाया अपना पति, देश-धर्म के खिलाफ जाकर रचाई शादी
2. वनडे में सबसे तेज 10,000 रन
किंग कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 205 पारियों में 10,000 रन पूरे किए। यह रिकॉर्ड आज भी बेजोड़ है और किसी अन्य बल्लेबाज के लिए इस गति से रन बनाना बेहद मुश्किल है।
3. एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी शामिल है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 10 शतक लगाए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ इतने शतक बनाना दिखाता है कि वह हर बार अपनी टीम के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं।
4. सबसे ज्यादा ‘Player of the Series’ अवॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘Player of the Series’ अवॉर्ड जीते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है। यह बताता है कि वे केवल रन ही नहीं बनाते, बल्कि हर सीरीज़ में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
5. टेस्ट में कप्तान रहते हुए सबसे तेज 4000 रन
कप्तान के रूप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 65 पारियों में 4000 रन पूरे किए। यह आंकड़ा बताता है कि उन्होंने नेतृत्व के दबाव में भी शानदार प्रदर्शन किया।
6. वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) “चेज मास्टर” कहलाते हैं क्योंकि उन्होंने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 शतक लगाए हैं। जब भी टीम को जीत की जरूरत होती है, विराट हमेशा आगे रहते हैं। उनका ये रिकॉर्ड भी तोड़ पाना मुश्किल है।
7. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में उन्होंने न सिर्फ रन बनाए हैं, बल्कि अपनी स्थिरता और निरंतरता से सबको हैरान किया है।
8. कैलेंडर साल में 11 पारियों में 1000 वनडे रन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक कैलेंडर ईयर में सिर्फ 11 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। यह बल्लेबाजी के उच्चतम स्तर का प्रमाण है। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है।
9. 10,000+ रन के साथ 50+ औसत रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज
अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वालों में सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) का औसत 50 से ऊपर है। यह उनकी निरंतरता और क्लास का प्रमाण है।
10. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान
विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में किसी भी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कप्तानी करते हुए 7 दोहरे शतक जमाए हैं। यह सिर्फ भारतीय रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि दुनिया में किसी भी कप्तान द्वारा सर्वाधिक दोहरे शतकों का रिकॉर्ड भी है।
11. द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन
2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 6 मैचों की सीरीज़ में 558 रन बनाए थे। अब तक किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में कोई खिलाड़ी इतने रन नहीं बना पाया।
12. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20I में 38 से ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। यह दिखाता है कि वह इस फॉर्मेट में भी लगातार रन बनाते रहे हैं। हांलांकि अब उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें: ये 5 भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नी को नहीं दे पाए संतान का सुख, सालों बाद भी घर नहीं गूंजी किलकारी