Posted inक्रिकेट

Virat Kohli के फॉर्म को लेकर kevin Peterson ने जताई चिंता, वहीं सुनील शेट्टी ने रिट्वीट कर जीता फैंस का दिल

Kevin Peterson

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में जहां दो नई टीमों के आने से टूर्नामेंट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। तो वहीं आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli इस सीजन अपने फॉर्म में आने के लिए कई प्रयास कर रहे है, लेकिन वो हर मैच में खराब प्रदर्शन कर वापस पवेलियन लौट रहे है। इसी कड़ी में इंग्लैड के पूर्व खिलाड़ी Kevin Peterson ने उनके फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइये जानते है Kevin Peterson ने क्या कहा?

Kevin Peterson ने कोहली की फॉर्म पर किया ट्वीट

दरअसल आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli का बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है। वो हर मैच में फ्लॉप साबित हो रहे है। वहीं विराट के फैंस के अलावा दिग्गज खिलाड़ी भी विराट की फॉर्म पर चिंतित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार विराट का बल्ला इतने दिनों तक खामोश रहा हैं। वहीं वो पिछले लंबे समय से रन बनाने से लगातार जूझ रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की फॉर्म को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,

‘आप एक तथ्य चाहते हैं?, विराट जिस दौर से गुजर रहे हैं, उससे हमारे खेल का हर एक महान खिलाड़ी गुजरा है. एक और तथ्य है?, वे सभी इससे गुजरते भी हैं और फिर से बड़े मंच पर पहुंचते भी हैं.’

पीटरसन के ट्वीट पर Suniel Shetty का आया जवाब

बता दें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी क्रिकेट के काफी बड़े फैन है। इसका नजारा लखनऊ टीम के खेले गए मैच में देखा गया, जहां सुनील अपनी बेटी अथिय्या शेट्टी के साथ मैच देखने पहुंचे थे। इसी बीच विराट कोहली की फॉर्म पर Kevin Peterson के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आए हैं। तो वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘एक महान खिलाड़ी दूसरे महान खिलाड़ी के बारे में बात कर रहा है.’ उनके इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

Exit mobile version