Virat Kohli Missed His 49Th Century Got Out On Madhushanka'S Slow Ball Seen Disappointed

Virat Kohli: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में  एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। मुकाबले की अगर बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम को तीसरा और सबसे बड़ा झटका लग चुका है। शानदार बल्लेबाज कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना विकेट गंवा दिया। बता दें कि वह अपने 49वें शतक से केवल 12 रन दूर थे। श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने अपनी गेंद पर उनका शिकार किया। जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अपने 49वें शतक से चूके Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत और श्रीलंका की टीमों की विश्व कप 2023 में भिड़ंत है। एक तरफ जहां टीम इंडिया की कोशिश इस मैच को जीतकर औपचारिक तौर पर टूर्नामेंट से सेमीफाइनल में जगह बनाने की होगी। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ये चाहेगी कि भारत को हराकर टूर्नामेंट में बनी रहे। उन्होंने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन साझेदारी की। गिल के बाद कोहली (Virat Kohli) भी अपने शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर दिलशान मधुशंका की धीमी गेंद पर फंस गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे भारत के इन पूर्व खिलाड़ियों की पत्नियां हैं बेहद खूबसूरत, जिनके आगे एक्ट्रेस भी पड़ जाती फीकी

श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

Virat Kohli
Virat Kohli

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केवल 4 रनों के स्कोर पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद हालांकि एक छोड़ पर खड़े शुभमन गिल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

फैंस के लिए बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप से बाहर, ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा रिप्लेस