Virat Kohli Missed His 50Th Century Clean Bowled By The Spinner Anushka Shocking Reaction

Virat Kohli: भारत और नीदरलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत दी। इन दोनों के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक जड़ा। हालांकि वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हो गए। यह देख स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी मायूस हो गईं।

Virat Kohli के आउट होने पर अनुष्का हुईं मायूस

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत और नीदरलैंड की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। इन दोनों टीमों के साथ-साथ, टूर्नामेंट के लीग स्टेज का भी ये आखिरी लीग मैच है। मुकाबले पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को तीसरा और सबसे बड़ा झटका लग चुका है। विराट कोहली (Virat Kohli) जो अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, वह आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। नीदरलैंड के वान डर मर्व ने एक अद्भुत गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा काफी निराश हो गईं। उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

टीम इंडिया के खिलाफ नीदरलैंड ने की वापसी

Ind Vs Ned
Ind Vs Ned

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) आमने-सामने है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा (61) और शुभमन गिल (51) ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। वहीं इन दोनों के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। बता दें कि वह 56 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। टीम इंडिया को तीसरा झटका देकर नीदरलैंड ने मैच में हल्की वापसी की है।

 

जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान