Posted inक्रिकेट

विराट कोहली ने क्यों छोड़ दिया भारत और विदेश क्यों है इतना पंसद? जानिए

विराट कोहली ने क्यों छोड़ दिया भारत और विदेश क्यों है इतना पंसद? जानिए

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। मैदान के अंदर उनकी आक्रामकता और बाहर की सादगी उन्हें खास बनाती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में फैंस ने नोट किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) भारत से ज्यादा विदेशों में वक्त बिताते नजर आते हैं, चाहे परिवार संग छुट्टियां हों या प्रोफेशनल कमिटमेंट्स। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर विराट कोहली को विदेश में रहना इतना क्यों पसंद है, और क्या उन्होंने भारत छोड़ दिया है? आइए जानते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई।

यूके में रहने की वजह

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में बताया कि वह परिवार के साथ समय बिताने के लिए यूके में हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और मीडिया की व्यस्तता के बीच उन्हें कुछ समय शांतिपूर्ण और निजी माहौल में अपने परिवार के साथ बिताना आवश्यक था।

उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी हैं। कोहली ने कहा कि यह कदम उनके और उनके परिवार के लिए मेंटल और इमोशनल बैलेंस बनाए रखने का एक तरीका है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-बुमराह-चक्रवर्ती-पंत की वापसी, ये 4 खिलाड़ियों की छुट्टी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

क्यों पसंद है यूके का माहौल

शांति और प्राइवेसी:

भारत में जहां विराट (Virat Kohli) हर जगह कैमरा और पब्लिक की निगाहों में रहते हैं, वहीं यूके में उन्हें परिवार संग सामान्य जीवन जीने की स्वतंत्रता मिलती है। यही वजह है कि वह भारत की वजह विदेश में रहना ज्यादा पसंद करते है।

नेचर और वातावरण:

खबरों की माने तो विराट कोहली (Virat Kohli) को प्राकृतिक वातावरण और खुले स्थानों में समय बिताना पसंद है, जो उन्हें मानसिक ताजगी देता है।

क्रिकेट और ट्रेनिंग:

हालांकि वर्तमान में वे भारत में नहीं हैं, पर उनका फिटनेस रूटीन और ट्रेनिंग प्रोग्राम यूके में भी चलते रहते हैं।

भारत के प्रति लगाव

विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्पष्ट किया कि उनका दिल और पहचान हमेशा भारत और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ी है। यह सिर्फ कुछ समय के लिए निजी जीवन और परिवार को प्राथमिकता देने का निर्णय है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, ऋतुराज-पाटीदार को भी मिला मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version