Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज यानि 27 सितंबर को राजकोट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि यह तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में। कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कंगारुओं ने एक बड़े स्कोर का आधार रखा। समाचार लिखे जाने तक उनका स्कोर 43 वें ओवर में 300 के पार हो गया था। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने मैदान पर जमकर की मस्ती

विराट कोहली (Virat Kohli) मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान वह जितने सीरियस होते हैं फील्डिंग के दौरान उनका मस्ती-मजाक वाला अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। इसी का एक नजारा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान दिखा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पानी पी रहे थे, उस दौरान विराट (Virat Kohli) उनके पास पहुंचे। इसके बाद वह लाबुशेन से बातें करते-करते ठुमका लगाने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Virat Kohli having fun – he is such a character!#INDvsAUS ! #ViratKohli pic.twitter.com/8Y9TN2zETJ
— KRISHNA (@KrishnaVK_18) September 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया मैच में शिकंजा कसता हुआ

राजकोट में आज यानि 27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला बाद में चलकर सही साबित हुआ। उनकी टीम के चोटी के तीन बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर (54), मिचेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ (74) ने अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा। समाचार लिखे जाने तक कंगारुओं ने 45 ओवर में 317 रन बना लिए थे। उनके पांच विकेट गिर चुके हैं। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अब तक 2-2 विकेट चटकाए हैं।