Virat Kohli: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार, 11 जनवरी से होने जा रहा है। इसी साल जून खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है। यही वजह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा की लगभग एक साल के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।
हालांकि, इस श्रृंखला के पहले मैच से पहले नीली जर्सी वाली टीम को बड़ा झटका है। मोहाली में खेले जाने वाले इस मुकाबले से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकरी खुद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकरी देते हैं।
इस वजह से नहीं खेलेंगे Virat Kohli
अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि विराट कोहली पहला टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे। बताया गया कि विराट कोहली अपनी निजी कारणों की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका का आज तीसरा बर्थडे है और उनका जन्मदिन मनाने के लिए ही विराट ने छुट्टी ली है। इससे पहले विराट ने मुंबई के अलीबाग स्थित अपने आलिशान हॉलिडे हाउस का होमटूर वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। संभावना है कि वामिका का जन्मदिन भी यहीं मनाया जाएगा।
लम्बे समय के बाद टी20 टीम में हुई Virat Kohli की वापसी
34 साल के विराट कोहली ने अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, विराट के लिए वह टूर्नामेंट शानदार रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 98.66 की शानदार औसत और 136.40 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे।
वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भी विराट Virat Kohli का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अफगान टीम के खिलाफ खेले 3 टी20 मैचों में 172 के स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं। ऐसे में इस श्रृंखला में भी विराट के बल्ले से बड़े धमाके की उम्मीद की जा रही है।