Posted inक्रिकेट

VIDEO: न्यूजीलैंड-भारत मैच में पहुंचे फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम, टीम इंडिया से की मुलाकात, तो विराट के साथ खेला फुटबॉल 

Virat-Kohli-Played-Football-With-Football-Legend-David-Beckham-Video-Went-Viral

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) आमने-सामने है. ये मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत अहम है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल खलेगी। इस मैच को देखने के लिए कई सितारे भी पहुंचे हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम (David Beckham) इस मैच को देखने पहुंचे हैं. उन्हें मैच से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ देखा गया था. लकिन इसके बाद डेविड बेकहम को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी देखा गया.

Virat Kohli के साथ David Beckham ने खेली फुटबॉल

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदान पर दिग्गज डेविड बेकहम (David Beckham) के साथ फुटबॉल भी खेला. सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान में टहलते हुए डेविड बेकहम को गेंद पास करने वाले विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डेविड बेकहम ने फिर गेंद विराट कोहली को दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्होंने टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों से भी बातचीत की और मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. डेविड बेकहम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया है.

भारत के दौरे पर है David Beckham

डेविड बेकहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी शेयर किया जब वह मैदान पर विराट कोहली से बात कर रहे थे। उन्होंने लिखा, “इस खिलाड़ी को देखने के लिए उत्साहित हु।” डेविड बेकहम यूनिसेफ के एम्बेसडर के रूप में गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे और उन्हें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए आईसीसी द्वारा आमंत्रित किया गया। अपनी यूनिसेफ की गुजरात यात्रा के दौरान, बेकहम को क्रिकेट खेलते देखा गया. उन्होंने बच्चों के साथ टेनिस बॉल के साथ क्रिकेट खेला।

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी-प्रीति जिंटा में होने वाली हैं घमासान लड़ाई, एक ही खिलाड़ी पर दोनों की नजर, 30 करोड़ तक देने को तैयार

सूर्यकुमार यादव पर मेहरबान हुए अजीत अगरकर, 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दिया मौका

Exit mobile version