Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6…नागुपर में आया विराट कोहली के नाम का तूफान, गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जड़ डाला तिहरा शतक

Virat Kohli Played Stormy Innings In Nagpur
Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। यह पूरी सीरीज दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसके तुरंत बाद दोनों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। यही वजह है कि भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे विराट कोहली समेत टीम इंडिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर लें। खैर वैसे भी नागपुर का मैदान विराट (Virat Kohli) को काफी रास भी आता है।

नागपुर में कई बार मचा चुके हैं धमाल

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वे चोटिल हो गए हैं और संभावित रूप से दूसरे मुकाबले के दौरान एक्शन मोड में नजर आएंगे। यह खबर नागपुर वासियों के लिए काफी निराशाजनक है। इस दौरान पर विराट का बल्ला जमकर रन उगलता है। यहां खेले पिछले 5 वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। यही वजह है कि इस बार भी उनके बड़े धमाके की उम्मीद थी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

कोहली को रास आता है नागपुर

Virat Kohli

36 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) ने नागपुर में अपना आखिरी वनडे 5 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यहां उन्होंने 120 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले 2017 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पर 39 रन बनाए थे। 2013 की बात करें तो यहां भी कोहली ने कंगारू टीम के गेंदबाजों की खबर लेते हुए महज 66 गेंदों पर 115 रन जड़ दिए थे। वहीं, 2009 में अपने करियर के शुरुआती दौर में युवा कोहली ने नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंदों पर 54 रन बनाए थे।

फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली

Virat Kohli

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में घटिया प्रदर्शन दिखाने के बाद वे लम्बे अरसे के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए। मगर यहां भी वे उनका बल्ला खामोश रहा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट की यह खराब बल्लेबाजी फैंस को चिंता में डाल रही है। हालाँकि, उम्मीद है कि 9 फरवरी को कटक में विराट अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version