Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रदर्शन मिला जुला रहा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के भारी भरकम स्कोर को पीछे छोड़ सकी। एकदिवसीय श्रंखला की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी वनडे में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया।
फिलहाल वह आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी बीच बीते दिन वह अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर इस चैंपियन खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया जिसने सबका दिल छू लिया।
वाइफ अनुष्का संग दिखे विराट कोहली

बीते दिन विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। दरअसल ये दोनों इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां पहुंचकर दोनों ने वहां मौजूद पत्रकारों की गुजारिश पर खूब तस्वीरें भी खिंचवाई। अब इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है।
लोग इन दोनों को एक साथ देखकर बेहद खुश हो रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अवनि लेखारा जो एक पैरालिंपियन हैं और जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई जिसकी जमकर सराहना हो रही है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर की सराहना
My captain…
What a man😍— …. (@SACHINP66986272) March 24, 2023
Real King and queen 👑 😍
— Rajjjj (@Rajjjj35214564) March 24, 2023
Such a down to earth guy❤️👑
— need not know😏 (@Nknownlegend19) March 24, 2023
king 💕
— .. (@kyadekhrahe) March 24, 2023
Beautiful
— WAJID ALI (@WajidalikmAli) March 24, 2023
Nice gesture 💓
— கார்குழலிᴶᵃᶦˡᵉʳ (@she_is_distinct) March 24, 2023
Beautiful people
— Shweツ (@shwetasensei) March 24, 2023
The King 👑💖 Winning Heart everywhere
— PRASHANT Kr YADAV 🇮🇳 (@story_n_frame) March 24, 2023