Posted inक्रिकेट

विराट कोहली के प्रोड्यूसर साले ने 8 फिल्म की रिलीज, तो नेटफिल्क्स के साथ 400 करोड़ में हुई डील, अब शर्मा फैमिली बनी अरबपति

Virat Kohli'S Producer Brother-In-Law Signs Deal With Netflix For 400 Crores
Virat Kohli's producer brother-in-law signs deal with Netflix for 400 crores

Virat Kohli: विराट कोहली आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं। सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी इस खिलाड़ी की लोकप्रियता अपनी सारी हदों को पार कर रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह से एक चर्चित खिलाड़ी है। उसी तरह से उनकी पत्नी भी एक नामी अभिनेत्री है। अनुष्का शर्मा आज बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्री मानी जाती है। यह दोनों ही सितारे बहुत ही शानदार तरीके से अपना जीवन बिताते नजर आते हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा का भाई अब लोगों के बीच चर्चा में आया है। क्योंकि उन्होंने ₹400 करोड़ की डील की है।

विराट कोहली के साले ने 400 करोड़ को डील पर लगाई मुहर

विराट कोहली (Virat Kohli) की खूबसूरत पत्नी अनुष्का शर्मा आज बॉलीवुड की नंबर एक अभिनेत्री है। बात करें अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा की तो वह भी बॉलीवुड में ही सक्रिय है। कर्णेश शर्मा अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर खोल चुके हैं। जिस की सबसे पहली फिल्म “एनएच 10” थी जो एक थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने बतौर अभिनेत्री काम किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद कर्णेश शर्मा और अनुष्का शर्मा ने फिल्म “फिल्लौरी” का भी निर्माण किया था। इन फिल्मों की सफलता के बाद अब कर्णेश शर्मा ने नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है। जिसके लिए उन्होंने 400 करोड़ रुपए की डील साइन की है।

रोहित- यशस्वी की तूफानी बल्लेबाजी, सिराज ने गेंदबाजी में संभाला मोर्चा, तो विंडीज ने दिया जवाब, अब जीत के लिए भारत को लेने होगे इतने विकेट 

नेटफ्लिक्स के साथ किया अनुष्का के भाई ने करार

विराट कोहली (Virat Kohli) का साला इन दिनों अपने नए बिजनेस डील की वजह से खूब सुर्खियों में है। बॉलीवुड के नामी निर्देशक और प्रोड्यूसर बन चुके कर्णेश शर्मा ने नेटफ्लिक्स के साथ आठ फिल्मों का करार किया है। आठ फिल्मों की रिलीज के लिए उन्होंने ₹400 करोड़ की डील साइन की है। जिस किसी ने भी अनुष्का शर्मा के भाई के इस डील के बारे में सुना है तब सभी लोगों की नजर अब इसके ऊपर बन गई है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई ने साल 2013 में जिस प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी आज उसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ऊपर की हो गई है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई मिलकर लगातार फिल्म जगत में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : एशिया कप के फाइनल में भारत ने दोहराई विराट-बुमराह वाली गलती, जिसने तोड़ा टीम इंडिया के चैंपियन का सपना, पाकिस्तान ले गई ट्रॉफी 

Exit mobile version