Posted inक्रिकेट

विराट कोहली की RCB को लगा बड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार!

Virat-Kohli-Rcb-Gets-A-Big-Setback-Bhuvneshwar-Kumar-Out-Of-Ipl-2025

(IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो चुकी है जहां पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार तरीके से शुरुआत की. टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ काफी मजबूती से इस टूर्नामेंट में उतरने का काम किया है. हालांकि इस बीच टीम को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है. दरअसल टीम के स्टार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की चोट ने इस वक्त टीम की चिंता बढ़ा दी है.

IPL 2025 से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार

अपनी स्विंग गेंदबाजी और निरंतर प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी का हिस्सा नहीं रहे जिनकी अनुपस्थिति का सबसे मुख्य कारण उनकी चोट है, जिसको गंभीरता से लेते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है, ताकि वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर आने वाले मैच में वापसी कर सके.

भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु की टीम ने जीत हासिल कर ली हो लेकिन विरोधी बल्लेबाजों पर वैसा दबाव नहीं बनाया जा सका, जैसा भुवनेश्वर अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बना सकते थे.

मोटी रकम के साथ टीम में हुए शामिल

भुवनेश्वर कुमार के स्विंग गेंदबाजी की क्षमता पावर प्ले और डेथ ओवरों में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है और उनकी गैर मौजूदगी में आरसीबी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के डेथ ओवर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा जो पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ साफ देखने को मिला.

भुवनेश्वर कुमार को इस बार मेगा आँक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड रुपए की मोटी रकम में खरीदा था. हालांकि भुवनेश्वर कुमार की चोट अभी ज्यादा गंभीर नहीं है और टीम प्रबंधन का मानना है कि वह बहुत जल्द ही मैदान पर दोबारा वापसी कर सकते हैं.

ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती नजर आई. खास तौर पर युवा पेसर रसिख डार सलाम के खिलाफ खूब रन बने. साफ तौर पर टीम को भुवनेश्वर कुमार की कमी खली.

यश दयाल ने अच्छा ओवर जरुर डाला लेकिन उनके खिलाफ भी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाएं. भुवनेश्वर कुमार के नाम आईपीएल के 176 मैचो में 121 विकेट दर्ज है, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज भी माने जाते हैं.

Read Also: MS Dhoni के साथी खिलाड़ी का हुआ मर्डर, घर में घुसकर दबंगों ने गोलियों से भूना

Exit mobile version