Posted inक्रिकेट

IPL 2025 प्लेऑफ से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर पहुँचे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के साथ लिया ऑशीर्वाद

Virat-Kohli-Reached-Hanumangarhi-With-Anushka

Virat Kohli : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों भगवान के दर पर मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। उनके साथ उनकी जीवन संगिनी अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं। उन्होंने भगवान रामलला और हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की और भगवान के दर पर माथा टेका।

हनुमान गढ़ी मंदिर में उनकी पूजा का एक वीडियो भी सामने आया है। हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाई और तिलक लगाया।

विराट पत्नी अनुष्का संग पहुंचे अयोध्या

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार को अयोध्या पहुंचे और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रामलला और बजरंगबली की पूजा-अर्चना की। इस दौरान दोनों ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखी। वहीं प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। गले में माला, माथे पर त्रिपुंड और हाथ में हनुमान जी लिए विराट कोहली भक्ति में सराबोर नजर आए।

रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

जैसे ही दोनों ने राम मंदिर में भगवान राम के दरबार में हाजिरी लगाई राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए और विराट अनुष्का ने भी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया। दरअसल, रामलला के दर्शन करने के बाद विराट (Virat Kohli) और अनुष्का ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। सुबह 8 बजे जब वे दोनों वहां पहुंचे तो मंदिर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इसके साथ ही उन्होंने भगवान को माला और लड्डू चढ़ाए।

हनुमानगढ़ी में दर्शन करते हुए वीडियो वायरल

इसके बाद वे हाथ जोड़कर कुछ देर ध्यान में खड़े रहे और प्रणाम किया। हनुमानगढ़ी मंदिर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन कराए। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मंदिर में दर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

टेस्ट से संन्यास लेने के बाद प्रेमानंद जी से भी मिले थे

आपको बता दें कि 12 मई को विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके अगले ही दिन विराट पत्नी अनुष्का ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया था। इसके अलावा कोहली इससे पहले नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेते भी नजर आ चुके हैं। दरअसल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जैसे को तैसा! कुर्बानी के लिए गाय बेचने जा रहा था रहमान, लेकिन रास्ते में हुई दर्दनाक मौत

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version