Posted inक्रिकेट

सन्यांस लेते ही पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर वृन्दावन पहुंचे विराट कोहली, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं, जहां इंग्लैंड दौरे से पहले इस खिलाड़ी ने अपने संन्यास से फैंस को जोरदार झटका दिया है. अब संन्यास लेने के तुरंत बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में देखा गया, जहां वह लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे. अक्सर इन दोनों जोड़ों को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के पास देखा जा चुका है जो उनसे आशीर्वाद लेने और मार्गदर्शन प्राप्त करने आते रहते हैं.

संन्यास लेते ही पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन पहुंचे Virat Kohli

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीर देखी जा चुकी है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों के साथ वृंदावन जा चुके हैं. जब- जब इस खिलाड़ी के करियर में चुनौती और संघर्ष भरे पल आए, तब- तब उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया. अब जब उन्होंने 14 साल लंबे और शानदार टेस्ट करियर का अंत कर दिया है जिसमें उन्होंने एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में भी कई अहम योगदान दिए, तो इस फैसले के बाद भी उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम में जाकर उनसे मुलाकात की. सबसे पहले 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की थी. फिर इसके बाद 10 जनवरी को उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. अब तीसरी बार विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए और उनके गुरु से भी मुलाकात की.

प्रेमानंद महाराज जी से की मुलाकात

प्रेमानंद महाराज अपने निवास शरणम् श्री कृष्ण शरणम चले गए. इसके बाद विराट (Virat Kohli) और अनुष्का बाराहघाट से सुनरख रोड स्थित आश्रम पहुंचे जहां इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. आपको बता दे कि अपने पति विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद अनुष्का शर्मा भी सोशल मीडिया पर भावुक नजर आए, जिन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा कि’ आंसू जो तुमने कभी नहीं दिखाया, वह आंसू जो तुमने अकेले में बहाया.

आंसू जो तुमने कभी नहीं दिखाएं….. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट के संघर्ष और समर्पण को भी सराहा और बताया कि वह खुशकिस्मत है कि वह उन्हें अपना जीवन साथी मानती है. आपको बता दे कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने लंबे टेस्ट करियर में 130 मैच खेलते हुए 9230 रन बनाए हैं. रनों के मामले में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकरस राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं.

Read Also: श्रेयस अय्यर के खिलाफ साजिश रच रहा है BCCI में बैठा यह शख्स? 90.40 की बेहतरीन औसत के बाद भी इंग्लैंड टूर से काटा गया नाम

Exit mobile version