Virat Kohli: जिस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की शान बढ़ाई, उसने अब इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस फैसले का ऐलान किया, जो बेहद भावुक कर देने वाला था। विराट कोहली ने कहा कि ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन अब सही लगता है। एक युग का अंत हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में अब विराट का बल्ला नहीं गरजेगा। विराट के इस फैसले से फैंस सदमें में हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में Virat Kohli ने लिखा भावुक मैसेज
विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, कहा – “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा।”
Virat Kohli ने आगे लिखा, “इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।”
यह भी पढ़ें-IPL 2025 से बाहर हुए पैट कमिंस, ट्रेविस हेड समेत सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी! सामने आई चौंकाने वाली वजह
ऐसा रहा कोहली का करियर
36 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपनी टेस्ट पारी में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2 शतक बनाए।
कप्तान के रूप में भी रचा इतिहास
विराट कोहली (Virat Kohli) 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने और 2022 में उन्होंने इस जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया। इन आठ सालों में उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें भारत को 40 मुकाबलों में जीत दिलाई।
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने और पहले ऐसे एशियाई कप्तान भी बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज हराई। कोहली का टेस्ट क्रिकेट छोड़ना भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस जुनून और आक्रामकता से इस फॉर्मेट को खेला, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। अब वह सफेद कपड़ों में नहीं दिखेंगे, लेकिन उनकी टेस्ट पारियां हमेशा याद रखी जाएंगी। रोहित के बाद कोहली के इस फैसले से फैंस सदमें में हैं।