Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटी हुई है। इन सब के बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली चर्चा में बने हुए है। आपको बता दें, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। हर दिन भारतीय दिग्गज उनके बारे में बयान देते नजर आते हैं।
इस कड़ी में सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है कि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के एक स्टार खिलाड़ी का करियर बर्बाद किया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
Virat Kohli ने इस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किसी भी खिलाड़ी का करियर बर्बाद नहीं किया है। लेकिन हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उनपर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें, रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में दी लल्लनटॉप के शो GITN में शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया।
इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर उनके बयान ने सबको चौंका दिया। रॉबिन उथप्पा का कहना है कि किंग कोहली की वजह से युवराज सिंह को अपनी जगह गंवानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेलते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित-विराट का नाम लिस्ट से बाहर
पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात
उन्होंने बताया, “युवराज सिंह कैंसर को बीट करके आए और इंटरनेशनल टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे। युवराज सिंह ने हमें दो वर्ल्ड कप जिताया। इसके बाद आप इतने बड़े खिलाड़ी को एक कप्तान (Virat Kohli) के तौर पर यह कह रहे हैं कि उनके फेफड़ों में दम नहीं रह गया है।
आपने तो उनके स्ट्रगल को देखा ही था। एक कप्तान के तौर पर मैं समझता हूं कि आपको स्टैंडर्ड मेनटेन करना है लेकिन हर एक जगह स्टैंडर्ड नहीं चलता है। कुछ विशेष लोगों को वो छूट देनी होती है, जो युवराज सिंह थे। उस समय विराट कोहली ने उनको वो सहूलियत नहीं दी थी।”
मिलनी चाहिए थी सहूलियत
भारतीय पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि कैंसर के खिलाफ जंग जीतकर वापसी कर रहे युवराज सिंह को विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा सहूलियत मिलनी चाहिए थी। उन्होंने भारत को दो वर्ल्ड कप जिताए हैं। उन्होंने कहा“वो सिर्फ ऐसे क्रिकेटर नहीं थे जिन्होंने आपको टूर्नामेंट जिताया, बल्कि उन्होंने कैंसर को मात दी थी। युवराज सिंह को फिटनेस टेस्ट देने को कहा गया और जब उन्होंने इसमें राहत की मांग की थी तो कोहली ने उन्हें मंजूरी नहीं दी थी।
इसके बावजूद वो फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में आए। लेकिन इसके बाद एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्हें पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। इसके बाद लीडरशिप ग्रुप ने उनकी वापसी के बारे में सोचा तक नहीं।”
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक हुए बाहर, 3 खिलाड़ियों की एंट्री, चौथे टी20 मैच के लिए प्लेइंग XI हुई फिक्स