Posted inक्रिकेट

6,6,6,6….. ईडन गार्डन में KKR के खिलाफ चला किंग कोहली का बल्ला, तूफानी अंदाज में शतक लगाकर RCB को दिलाई जीत

Virat Kohli Scored A Century To Give Rcb Victory Against Kkr At Eden Gardens
Virat Kohli scored a century to give RCB victory against KKR at Eden Gardens

Virat Kohli: क्रिकेट के मैदान पर जब किंग कोहली (Virat Kohli) का बल्ला गरजता है, तो विपक्षी टीम के लिए हालात मुश्किल हो जाते हैं। ईडन गार्डन्स का भरा हुआ स्टेडियम, लाखों दर्शकों की नजरें और मैदान पर खड़ा एक बल्लेबाज जिसने अपनी क्लास और आक्रामकता से सबको हैरान कर दिया। चौके-छक्कों की बरसात के बीच उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि गेंदबाजों को समझ ही नहीं आया कि अगली गेंद कहां फेंकनी है।

कोहली का शतक, गेंदबाजों की उड़ी नींद

यह मुकाबला आईपीएल 2019 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ था, जहां किंग कोहली (King Kohli) ने 58 गेंदों में 100 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए।

किंग कोहली (King Kohli)  की इस पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10 रन से जीत दर्ज की। कोहली  के अलावा मोइन अली ने भी 28 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

किंग कोहली (Virat Kohli) के इस शानदार साझेदारी की बदौलत RCB ने 20 ओवरों में 213/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। KKR के गेंदबाजों में सबसे महंगे साबित हुए कुलदीप यादव, जिन्होंने 4 ओवर में 59 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया।

यह भी पढ़ें-WATCH: पाकिस्तान में मिली रोहित शर्मा की कॉर्बन कॉपी, सिर्फ 6 साल की उम्र में हिटमैन के अंदाज में लगाए शॉट्स

रसेल और नीतीश राणा की कोशिश बेकार गई

214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत खराब रही। क्रिस लिन और सुनील नारायण जल्दी आउट हो गए, जिससे कोलकाता की टीम दबाव में आ गई। लेकिन उसके बाद नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की।

नीतीश राणा ने 46 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए, जबकि आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली।हालांकि, इन दोनों की आतिशी बल्लेबाजी के बावजूद KKR लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 203/5 ही बना सकी और 10 रन से मुकाबला हार गई।

King Kohli बने ‘मैन ऑफ द मैच’

किंग कोहली (Virat Kohli) की इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली की इस ऐतिहासिक पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब वह लय में होते हैं, तो दुनिया का कोई भी गेंदबाज उन्हें रोक नहीं सकता।

यह भी पढ़ें-साल 2025 के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए कप्तान-उपकप्तान घोषित, गंभीर के दो लाडले संभालेंगे जिम्मेदारी

Exit mobile version