Posted inक्रिकेट

विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

क्या कभी आपने यह सोचा है कि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने स्कूल के दिनों में एक स्टूडेंट के तौर पर कितने नंबर मिले होंगे? क्रिकेट में रन-मशीन बनने से पहले विराट कोहली को मैथ सब्जेक्ट थोड़ा कम ही पसंद था। वहीं अपनी पिछली बातचीत में विराट कोहली ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने कभी भी क्रिकेट खेलने में उतनी मेहनत नहीं की, जितनी कोहली ने इस विषय में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने के लिए की थी। वहीं अब उन्होंने अपने स्कूल की एक मार्कशीट भी शेयर कर दी है। जिसको देखने के बाद फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है।

कोहली ने शेयर की मार्कशीट की कॉपी

आपको बताते चलें कि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक पोस्ट शेयर की, जिस के बाद से इंटरनेट पर तबाही मच गई है और लोग उनके विषयों में मिलने वाले नंबर्स को देखने के लिए सोशल मीडिया पर टूट पड़े हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दरअसल कू ऐप पर अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट की एक फोटो-कॉपी तस्वीर पोस्ट की है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल नेटवर्किंग सर्विस पर अपने पोस्ट को कैप्शन दिया है कि यह मजेदार है कि किस तरह से चीजें जो आपकी मार्कशीट में बहुत ही कम होती हैं, वो आपके कैरेक्टर में और ज्यादा जोड़ देती हैं। विराट की सोशल मीडिया पर खूब सारी फैन फॉलोइंग है। इस प्रकार, विराट की नई सोशल मीडिया एक्टिविटी एक बार फिर से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की इस मार्कशीट वाली तस्वीर अब हर तरफ फ़ैल चुकी हैं, लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उस आदमी को गणित पसंद नहीं था लेकिन उसने लोगों को अपने नंबरों का दीवाना बना दिया। एक व्यक्ति ने लिखा कि अब मुझे समझ में आया कि RCB के प्रशंसकों को हर साल कैलकुलेटर की आवश्यकता क्यों होती है… क्योंकि विराट कोहली गणित में औसत से नीचे थे। एक अन्य यूजर ने भी लिखा कि ये किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अद्भुत अंक हैं जो पूर्णकालिक क्रिकेट खेल रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें:-

आईपीएल के तुरंत बाद एशेज में भी नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, एक खास भूमिका के लिए किए गए नियुक्त, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ट्रॉफी जिताने वाले बल्लेबाज को हार्दिक करेंगे बाहर, तो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान को देंगे मौका, CSK के खिलाफ ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग-XI

Exit mobile version